Opinion

शहर की शान थे देशभक्त शान्ति शरण विद्यार्थी, कल मनेगी जन्मशताब्दी: बीनू सिन्हा

BareillyLive : देश को हर हाल में आज़ाद कराने का जज़्बा मन लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी बहुत जीवटता के धनी थे। उनको बहुत करीब से जानने का मौका मिला। प्रेमनगर धर्मकांटा चौराहे के पास वह रहते थे। भारतीय पत्रकारिता संस्थान के कई कार्यक्रमों में उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। हम अपने को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन जैसे बहादुर देशभक्त के इतने करीब रहे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी को 1997 में बरेली कालेज में देश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भारतीय पत्रकारिता संस्थान के एक भव्य आयोजन में सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने देश और समाज को तो आगे बढ़ाया ही, अपने परिवार को भी संस्कारवान बनाया। उनके पुत्र-पुत्री सभी कर्मठ और अच्छी जगह स्थापित हैं। देश की आज़ादी में उनके द्वारा किये गए विशेष कार्यों का यहाँ उल्लेख करना आवश्यक है। शान्ति शरण विद्यार्थी ने 1942 के ‘अंग्रेज़ो भारत छोड़ो’ आन्दोलन में कुंवर दया शंकर एडवर्ड मेमोरियल स्कूल, बरेली में लहरा रहे ब्रिटिश हुकूमत के यूनियन जैक को उतार कर ‘भारतीय तिरंगा’ फहरा दिया था जिसके कारण शान्ति शरण विद्यार्थी को साथियों सहित 9 अगस्त 1942 को गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया गया था। शान्ति शरण विद्यार्थी उस समय के. डी. ई. एम. इंटर कालेज में ही अपनी पढ़ाई कर रहे थे।

शान्ति शरण जी बताते थे कि तिरंगा झंडा फहराने के बाद वह साथियों के साथ जुलूस लेकर कोतवाली तक पहुँचे थे। तभी उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। जेल में उनके साथ महानंद सेवक, कृष्ण मुरारी असर, प्रताप चंद्र आज़ाद, दीनानाथ मिश्र, नौरंग लाल तथा धर्मदत्त वैद्य सभी को एक ही बैरक में रखा गया था। उनके द्वारा रचित एक कविता भी जेल में चर्चित रही। लगभग साढ़े चार माह बरेली सेंट्रल जेल में बंद रहने के बाद उन्हें रिहा किया गया था। जेल में रहने से पढ़ाई भी छूट गई। पुलिस भी पीछे लग गई थी। इसलिए पिता राघव राम वर्मा ने शांति शरण को सीतापुर भेज दिया। शान्ति शरण विद्यार्थी के अनुसार गणेश शंकर विद्यार्थी के संपर्क में आने के बाद ही उन्होंने अपने नाम से सरनेम सक्सेना हटाकर ‘विद्यार्थी’ जोड़ा था।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी का जन्म आठ अक्टूबर 1923 को बरेली के मोहल्ला भूड़ निवासी राघव राम वर्मा एडवोकेट के मंझले पुत्र के रूप में हुआ था। अपनी किशोरावस्था में वह स्वामी श्रद्धानंद सेवक दल से भी जुड़े रहे तथा क्रांतिकारियों को सूचनाएँ पहुँचाने का भी काम किया । स्वामी श्रद्धानंद जी ने बरेली कैंट में अंग्रेजों की गतिविधियों को एकत्र करने का काम दिया था और शान्ति शरण ने सूचनातंत्र बनाकर महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ जुटाईं थीं। वर्ष 1940 में जब वह 11वीं कक्षा के छात्र थे तब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बरेली में डी. ए. वी. कॉलेज आगमन पर उन्होंने अपने हाथ से पंखा झलकर उनकी सेवा की थी।

आज़ादी मिलने के बाद वह भारत में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से वे बहुत दुखी होते थे। ईमानदारी और सत्यनिष्ठा उनकी ज़िंदगी के सबसे बड़े सिद्धान्त थे। वह कहते थे कि आज़ादी के बाद भारतीय नागरिक अपने कर्तव्यों को भूल रहा है। ऐसे सच्चे निष्ठावान देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शान्ति शरण विद्यार्थी की स्मृति में मानव सेवा क्लब उनकी जन्मशताब्दी को 8 अक्टूबर 2023 रविवार को समारोहपूर्वक रोटरी भवन में माना रहा है और साथ ही एक क्रांतिकारी साहित्य लिखने वाले सशक्त हस्ताक्षर प्रो.एन. एल.शर्मा को सम्मानित कर रहा है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago