Blog

  • बीएड प्रवेश परीक्षा में कला वर्ग के पेपर में पूछे गये 93 सवाल, जाम हुआ शहर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    B.Ed entrance exam in bareillyबरेली। बुधवार को हुई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कला संकाय के पेपर दौरान अभ्यर्थी पशोपेश में पड़े रहे। आरोप है कि इसमें 100 के स्थान पर 93 प्रश्न ही पूछे गये। वास्तव में सात प्रश्न केवल अंग्रेजी में पूछे गये थे। उनका हिन्दी वर्जन पेपर में नहीं दिया गया था। ये थे प्रश्न संख्या 71 से 78 तक के प्रश्न। छात्रों ने इसकी शिकायत की तो मामला केंद्रों के संज्ञान में आया। फिलहाल छात्रों को अंग्रेजी में ही प्रश्न पढ़कर सवाल लिखने पड़े। मामले की शिकायत लखनऊ तक की गयी है।

    बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की मीटिंग में 25,879 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में 25,913 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी। करीब 2187 परीक्षार्थी गायब रहे।

    बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डाॅ. योगेश प्रसाद के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कला वर्ग के छात्रों की शिकायत आई है, इसकी सूचना लखनऊ दे दी गई है।

    परीक्षा के बाद जाम हो गई सड़कें

    शहर के विभिन्न इंटर कालेजों और बरेली कालेज के अलावा सभी डिग्री कालेजों में बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पेपर छूटने के बाद बरेली कॉलेज से लेकर रोडवेज और अय्यूब खां चैराहा व शहामतगंज चैराहे तक भीषण जाम लगा रहा।
    लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की मदद से किसी तरह यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकी।

  • बीएड प्रवेश परीक्षा में कला वर्ग के पेपर में पूछे गये 93 सवाल, जाम हुआ शहर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    B.Ed entrance exam in bareillyबरेली। बुधवार को हुई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कला संकाय के पेपर दौरान अभ्यर्थी पशोपेश में पड़े रहे। आरोप है कि इसमें 100 के स्थान पर 93 प्रश्न ही पूछे गये। वास्तव में सात प्रश्न केवल अंग्रेजी में पूछे गये थे। उनका हिन्दी वर्जन पेपर में नहीं दिया गया था। ये थे प्रश्न संख्या 71 से 78 तक के प्रश्न। छात्रों ने इसकी शिकायत की तो मामला केंद्रों के संज्ञान में आया। फिलहाल छात्रों को अंग्रेजी में ही प्रश्न पढ़कर सवाल लिखने पड़े। मामले की शिकायत लखनऊ तक की गयी है।

    बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की मीटिंग में 25,879 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में 25,913 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी। करीब 2187 परीक्षार्थी गायब रहे।

    बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डाॅ. योगेश प्रसाद के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कला वर्ग के छात्रों की शिकायत आई है, इसकी सूचना लखनऊ दे दी गई है।

    परीक्षा के बाद जाम हो गई सड़कें

    शहर के विभिन्न इंटर कालेजों और बरेली कालेज के अलावा सभी डिग्री कालेजों में बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पेपर छूटने के बाद बरेली कॉलेज से लेकर रोडवेज और अय्यूब खां चैराहा व शहामतगंज चैराहे तक भीषण जाम लगा रहा।
    लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की मदद से किसी तरह यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकी।

  • कमिश्नर ने दिये 4 दिन में 6 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के निर्देश, किसानों को 24 घण्टे में मिलेगा भुगतान

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    गेहूं खरीदबरेली। कमिश्नर पी.वी. जगनमोहन ने गेहूॅ की मण्डलीय समीक्षा कर क्रय एजेन्सियों को युद्ध स्तर पर खरीद के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह गेहूॅ खरीद का 15-20 दिन पीक सीजन है। प्रति केन्द्र प्रतिदिन कम से कम 300 कुन्तल की खरीद करेगा। आगामी 3-4 दिनों में मण्डल में 6 लाख मीट्रिक टन खरीद करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। साथ ही कहा कि किसान का भुगतान 24 घंटे में आरटीजीएस से हो जाये। बता दें कि अब तक मण्डल मंे 2 लाख मीट्रिक टन गेहूूॅ की खरीद हुई है।

    व्यापारियों द्वारा किसानों का गेहूॅ खरीदने पर काटे गये 6 आर पर किसान का नाम, पता व मोबाइल नं0 अंकित करेंगे। व्यापारियों को कहा गया कि वह भी गेहूॅ की समर्थन मूल्य से कम पर खरीद नहीं करंेगे। इसकी किसान से पूछताछ कर जाॅच भी की जायेगी। उप निदेशक मंडी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करे कि मंडी में आने वाला गेहूॅ वहाॅ लगे सरकारी खरीद केन्द्र पर विक्रय हो यदि व्यापारी खरीदता है तो समर्थन मूल्य से कम पर नहीं खरीदे। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन 5 केन्द्रों का निरीक्षण करें।

    बैठक में बताया गया कि गेहूॅ खरीद में लापरवाही करने पर मण्डल में 24 केन्द्र प्रभारियों को निलम्बित किया जा चुका है। कमिश्नर ने कहा कि खरीद केन्द्र यदि बन्द पाया जाता है तो इसे अपराध मानते हुये एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये। सरकार किसान को उसकी उपज का वाजिब मूल्य उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित है इससे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसान को हर सम्भव सहयोग किया जाये।

    एजेन्सीवार खरीद की समीक्षा में पाया गया कि पीलीभीत व बदायूॅ में अपेक्षा कृत कम खरीद हुई जिस पर कमिश्नर ने असंतोष व्यक्त किया। कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, एफ0एस0सी0, यू0पी0एस0 क्रय एजेन्सी द्वारा कम खरीद करने पर कमिश्नर ने इनको प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये। किसी भी केन्द्र से किसान से अवैध पैसा या गेहूॅ वसूली की शिकायत नही होनी चाहिए।

    घटतौली पर अंकुश रखने हेतु बं़ाट-माप के मण्डलीय अधिकारी को काॅटे व बाट का केन्द्रों पर जाॅच के निर्देश दिये। हर केन्द्र पर पैसा व बोरा पर्याप्त मात्रा में रहे। किसान का भुगतान 24 घंटे में आरटीजीएस हो जाये। एफ0सी0आई0 को कहा गया कि खरीदे गये गेहूॅ का भण्डारण तत्परता से कराते रहे इसमें विलम्ब न हो। कमिश्नर ने ओवर आल गेहूॅ खरीद की प्रगति पर असंतोष जताया और हिदायत दी कि अगले 3-4 दिन में समुचित प्रगति की जाये वह पुनः 3-4 दिन में समीक्षा करेगे।

    उन्होने क्रय एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि गेहूॅ खरीद मे लापरवाही, गड़बड़ी के लिए जिला प्रबन्धकों की जिम्मेदारी तय करे। बैठक में आर0एफ0सी0, अपर आयुक्त प्रशा0, मण्डल के जिलों के ए0डी0एम0 गेहूॅ खरीद प्रभारी तथा समस्त क्रय एजेन्सियों के मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!