Blog

  • डीएम ने किया गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण, दिये ये आवश्यक निर्देश

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    wheat purchase centerबरेली। जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल ने गेहूॅ खरीद केन्द्र खेडा एवं देवचरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम खेडा पर यूपी स्टेट एग्रो का केेन्द्र खुला है केन्द्र पर आज 603 कुन्तल गेहूं खरीद हो चुकी थी तथा 10-12 ट्रेक्टर ट्राली खड़ी थी।

    केन्द्र प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 11-12 सौ कुन्तल खरीद हो रही है तथा शाम को लोडकर चली जाती है। गत दिवस तक केन्द्र पर 14700 कुन्तल गेहूॅ खरीद हो चुुकी है। केन्द्र पर दो कांटे लगे थे। गेहूॅ की आवक को देखते हुए डीएम ने एक कांटा और बढ़ाने के निर्देश दिये। डीएम ने खरीदे गये गेहूॅ का पानी से बचाव हेतु त्रिपाल की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।

    wheat purchaseनिरीक्षण के दौरान किसान ओमप्रकाश का गेहूॅ तौला जा रहा था। किसान ने बताया उसके पास 20 बीघा जमीन है। पूर्व में गेहूॅ विक्रय करने वाले किसान बेनीराम ग्राम बाबू नगला व भमौरा के महावीर सिंह को फोन लगाकर डी0एम0 ने उनसे गेहूॅ विक्रय की तश्दीक की और उन्हे पैसा प्राप्त होने की जानकारी ली। डी0एम0 ने क्रय केन्द्र के रिकार्ड, बोरो की उपलब्धता का भी अवलोकन किया। उन्होने गेहूॅ की तौल करने वाले व ट्रको पर लोड करने वाले मजदूरो से भी वार्ता की और उन्हे समय से भुगतान होने की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि केन्द्र पर कोई परेशानी नही है और 1635 रुपये प्रति कु0 का रेट मिल रहा है।

    ग्राम खेडा के उपरान्त डी.एम ने भारतीय खाद्य निगम के केन्द्र देवचरा का निरीक्षण किया। इस केेन्द्र पर आज 80-90 कु0 गेहूॅ खरीद हो चुका था गत दिवस तक केन्द्र पर 10400 कु0 गेहूॅ खरीदा जा चुका था। पैसा-बोरा उपलब्ध थे। यहाॅ पक्का शेड था। अब तक 170 किसानों से गेहूॅ खरीदा जा चुका है। यहाॅ भी डी0एम0 ने कम गेहूॅ विक्रय करने वाले छोटे किसानों से फोन कर विक्रय की जानकारी ली। मजदूरों से भुगतान होने के बारे मे पूछताछ की। यहां अपेक्षा से कम आवक पाये जाने पर डीएम ने एडीएम को निर्देशित किया कि लेखपालों को कहे कि वह किसानों से क्रय केन्द्रो पर गेहूॅ विक्रय हेतु सम्पर्क कर उन्हें भेजे।

  • रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगारों से मांगे रुपये, जमकर हंगामा

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    placementबरेली। रोजगार मेले में हिस्सा लेने को पहुंचे सैकडो बेरोजगारो ने दफ्तर पर हंगामा किया। प्लेसमेंट देने के नाम पर साक्षात्कार लेने पहुंची कम्पनी ने पहले तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 रूपये वसूले, फिर ट्रेनिंग के नाम पर पांच-पांच हजार रूपये देने को कहा इस पर बेराजगार विफर पड़े।

    रोजगार दफ्तर पर बुघवार को बरेली की डा0 रेड्डी फाउण्ेशन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आंध प्रदेश में कम्पनी का मुख्यालय होने का दावा कर रहे एरिया हेड मोहित कुमार व मैनेजर जसमीत सिंह ने बताया कि उनका पांच सौ कम्पनियों से टाइअप है। वे बेरोजगारो को नौकरी देने का काम करते है।

    अभ्यर्थी का शैक्षिक योग्यता के हिसाब से वे रोजगार उपलब्ध कराते हंै। इसके लिए 50 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है। ट्रैनिंग के लिए तीन हजार रूपये से पांच हजार रूपये तक फीस ली जाती है। उसके बाद अभ्यर्थी को नौकरी उपलब्ध करा दी जाती है।

    उधर अभ्यथी राजीव कुमार नें बताया कि 2009 में उसने रोजगार मेले में भाग लिया था। चयन होने पर उसने एक कम्पनी से 2009 में ट्रैनिंग की थी तब उसने 2000 रूपये ट्रेनिंग फीस भी दी थी, लेकिन आज तक उसकी नौकरी नहीं लग सकी है। अभ्यथियों का आरोप है कि रजिस्ट्रेशन फार्म पर कम्पनी ने एक कोचिंग संेंटर का विज्ञापन छाप रखा है, जो बेरोजगारो के साथ धोखा है।

    जिला रोजगार दफ्तर की सहायक निदेशक आशा आर्य ने बताया कि उन्हें शासन से आदेश है कि हर साल 18 रोजगार मेले आयोजित होने हंै। सभी प्राइवेट कम्पनियों के ही मेले आयोजित होते है। सरकारी विभाग रोजगार मेले आयोजित नहीं करते हैं। ऐसे में प्राइवेट कम्पनियों पर पांबदी लगाना मुश्किल होता है।

  • रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगारों से मांगे रुपये, जमकर हंगामा

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    placementबरेली। रोजगार मेले में हिस्सा लेने को पहुंचे सैकडो बेरोजगारो ने दफ्तर पर हंगामा किया। प्लेसमेंट देने के नाम पर साक्षात्कार लेने पहुंची कम्पनी ने पहले तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 रूपये वसूले, फिर ट्रेनिंग के नाम पर पांच-पांच हजार रूपये देने को कहा इस पर बेराजगार विफर पड़े।

    रोजगार दफ्तर पर बुघवार को बरेली की डा0 रेड्डी फाउण्ेशन की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आंध प्रदेश में कम्पनी का मुख्यालय होने का दावा कर रहे एरिया हेड मोहित कुमार व मैनेजर जसमीत सिंह ने बताया कि उनका पांच सौ कम्पनियों से टाइअप है। वे बेरोजगारो को नौकरी देने का काम करते है।

    अभ्यर्थी का शैक्षिक योग्यता के हिसाब से वे रोजगार उपलब्ध कराते हंै। इसके लिए 50 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है। ट्रैनिंग के लिए तीन हजार रूपये से पांच हजार रूपये तक फीस ली जाती है। उसके बाद अभ्यर्थी को नौकरी उपलब्ध करा दी जाती है।

    उधर अभ्यथी राजीव कुमार नें बताया कि 2009 में उसने रोजगार मेले में भाग लिया था। चयन होने पर उसने एक कम्पनी से 2009 में ट्रैनिंग की थी तब उसने 2000 रूपये ट्रेनिंग फीस भी दी थी, लेकिन आज तक उसकी नौकरी नहीं लग सकी है। अभ्यथियों का आरोप है कि रजिस्ट्रेशन फार्म पर कम्पनी ने एक कोचिंग संेंटर का विज्ञापन छाप रखा है, जो बेरोजगारो के साथ धोखा है।

    जिला रोजगार दफ्तर की सहायक निदेशक आशा आर्य ने बताया कि उन्हें शासन से आदेश है कि हर साल 18 रोजगार मेले आयोजित होने हंै। सभी प्राइवेट कम्पनियों के ही मेले आयोजित होते है। सरकारी विभाग रोजगार मेले आयोजित नहीं करते हैं। ऐसे में प्राइवेट कम्पनियों पर पांबदी लगाना मुश्किल होता है।

  • ज्वाइंट कम्युनिकेशन पर लाॅन्च हुआ सैमसंग S8 और S8+

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
    ज्वाइंट कम्युनिकेशन पर सैमसंग एस8+ का केक काटते कंपनी के अधिकारी।

    सैमसंग एस8+बरेली। सैमसंग स्मार्ट फोन के नये माॅडल  S8 और S8+ आज शहर में लाॅन्च किए गये।  एमसीआई प्लाजा स्थित ज्वाइंट कम्युनिकेशन पर इसकी लाॅन्चिंग कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर ने की। लाॅन्चिंग के अवसर पर चार ग्राहकों ने हाथों हाथ फोन खरीदा और कम्पनी की ओर से उपहार प्राप्त किये।

    ज्वाइंट कम्युनिकेशन के स्वामी राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह एक अद्भुत स्मार्टफोन है। कम्पनी ने यह फोन मार्च में लाॅन्च किया था। इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले और इसका रिजोल्यूशन 1440 गुणा 2960 पिक्सल का है। बताया कि 64,900/- रुपये कीमत का यह फोन 32 और 64 जीवी इंटरनल मेमोरी के साथ ब्लैक, आॅर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्ल्यू और मैपल गोल्ड रंगों में उपलब्ध हैं।

    उन्होंने बताया कि पहले चार फोन रोहित अग्रवाल, युवराज सिंह, प्रियंका सरकार और आर्यन अग्रवाल ने खरीदे। इन्हें कम्पनी की ओर से उपहार भी दिये गये।

    इससे पूर्व फोन की लाॅन्चिंग के लिए फोन के माॅडल का केक काटा गया। इस अवसर पर कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर विवेक कुमार शर्मा, एसबीएनएल के जोनल मैनेजर राजेश पाण्डेय, एबीएम पियूष कुमार, एएसएम प्रवीन ठाकुर, सेल्स आॅफिसर निखिल माहेश्वरी, वितरक पुष्पम अग्रवाल और ज्वाइंट कॅम्युनिकेशन के स्वामी राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!