Blog

  • बरेली तहसील दिवस में उमड़े फरियादी, नियंत्रण को बुलनी पड़ी पुलिस

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

     

    tehseel diwasबरेली। इस बार के तहसील दिवस में फरियादियों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि पुलिस की मदद लेनी पड़ी। ज़्यादातर शिकायतें ज़मीनों पर कब्जे और बिजली-सड़कों से संबन्धित थीं। एसडीएम सदर अपूर्वा दुबे और तहसीलदार मलखान सिंह ने दोपहर तक 172 शिकायतें सुनीं जिसमें से सात का तो हाथों हाथ समाधान किया। बाकी के लिए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से हल करने की हिदायत दी गई।

    भले ही प्रदेश सरकार भूमाफियाओं और दलालों पर शिकंजा कसने को उपाय कर रही हो मगर हकीकत यह है कि अभी तक ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लग सका है। तहसील पहुंचे अभयपुर, केशोपुर के दिव्यांग मोहम्मद इशहाक कादरी ने बताया कि गांव के एक सस्ते गल्ले का कोटा तमाम शिकातों के बाद प्रशासन ने निलंबित कर दिया था और पड़ोस के गांव से अटैच कर दिया था। अब इस कोटेदार के दामाद उसे और उसकी प्रधान मां को धमकियां दे रहे हैं कि अगर कोटा बहाल नहीं हुआ तो उनकी खैर नहीं है। कई और लोगों ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत की तो कुछ ने गांव में बिजली, रोड समेत तमाम तरह की शिकायतें एसडीएम से कीं। एसडीएम सदर अपूर्वा दुबे ने सभी शिकायतों को बेहद संजीदगी से सुना और उनका समाधान किया।

     पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

    बरेली। दरअसल इस बार के तहसील दिवस में फरियादियों की काफी भीड़ रही जिसकी वजह से पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। फरियादियों के शोर शराबा करने पर उन्हें पुलिस की मदद से लाइन में लगवाया गया। महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

  • डीएम ने नवाबगंज में सुनी जन शिकायतें, अफसरों को दिये कड़े निर्देश

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    tehseel diwasबरेली। मंगलवार को नवाबगंज के तहसील दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी उमड़े। कारण रहा यहां जिलाधिकारी पिंकी जोवेल द्वारा समस्याएं सुना जाना। नवाबगंज तहसील दिवस में डीएम प्रातः 10ः00 बजे ही तहसील दिवस में पहुॅच गई। एक-एक करके लोगों की स्वयं समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारी से आवेदक की वार्ता कराकर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिये।

    डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे आवेदन जिनसे उनके कार्यालय द्वारा कार्य को लम्बित रखने या कार्य में गड़बड़ी की शिकायत समस्या है, उन्हंे गुणवत्ता के साथ तत्काल निस्तारित करें और आवेदक को सूचित भी करें। हैडपम्प स्थापना, आवास आवंटन, विद्यतीकरण आदि की मांग से सम्बन्धित आवेदनों पर स्पष्ट कहा कि कार्य को लम्बित न रखें। यदि आवेदक के कार्य का उनके स्तर पर पूर्ण करना नहीं हो पा रहा है तो उसे सक्षम स्तर पर प्रेषित करें और पूरी जानकारी से आवेदक को अवगत करायें।

    डीएम ने निर्देश दिये कि कार्य में पारदर्शिता हो। एक ही समस्या के लिए आवेदक को दुबारा नहीं आना पड़े। तहसील दिवस पर नहरों में पानी की उपलब्धता रखने, आपसी भूमि विवाद के मामले, पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनवाने, आवास आवंटन करने, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा, पेंशन दिलवाने आदि से सम्बन्धित शिकायतें आयी।

    डी0एम0 ने अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्धारित समय में समस्या का निस्तारण नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डी0एम0 ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये मनुष्यों व पशुओं के पीने का पानी की उपलब्धता पर ग्राम पंचायतंे, नगर निकाय व जल निगम, ट्यूबबेल विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर एस0एस0पी0 जोगेेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

  • डीएम ने नवाबगंज में सुनी जन शिकायतें, अफसरों को दिये कड़े निर्देश

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    tehseel diwasबरेली। मंगलवार को नवाबगंज के तहसील दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी उमड़े। कारण रहा यहां जिलाधिकारी पिंकी जोवेल द्वारा समस्याएं सुना जाना। नवाबगंज तहसील दिवस में डीएम प्रातः 10ः00 बजे ही तहसील दिवस में पहुॅच गई। एक-एक करके लोगों की स्वयं समस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारी से आवेदक की वार्ता कराकर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिये।

    डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे आवेदन जिनसे उनके कार्यालय द्वारा कार्य को लम्बित रखने या कार्य में गड़बड़ी की शिकायत समस्या है, उन्हंे गुणवत्ता के साथ तत्काल निस्तारित करें और आवेदक को सूचित भी करें। हैडपम्प स्थापना, आवास आवंटन, विद्यतीकरण आदि की मांग से सम्बन्धित आवेदनों पर स्पष्ट कहा कि कार्य को लम्बित न रखें। यदि आवेदक के कार्य का उनके स्तर पर पूर्ण करना नहीं हो पा रहा है तो उसे सक्षम स्तर पर प्रेषित करें और पूरी जानकारी से आवेदक को अवगत करायें।

    डीएम ने निर्देश दिये कि कार्य में पारदर्शिता हो। एक ही समस्या के लिए आवेदक को दुबारा नहीं आना पड़े। तहसील दिवस पर नहरों में पानी की उपलब्धता रखने, आपसी भूमि विवाद के मामले, पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनवाने, आवास आवंटन करने, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा, पेंशन दिलवाने आदि से सम्बन्धित शिकायतें आयी।

    डी0एम0 ने अधिकारियों को हिदायत दी कि निर्धारित समय में समस्या का निस्तारण नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डी0एम0 ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये मनुष्यों व पशुओं के पीने का पानी की उपलब्धता पर ग्राम पंचायतंे, नगर निकाय व जल निगम, ट्यूबबेल विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर एस0एस0पी0 जोगेेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

  • पिता विनोद खन्ना के साथ बचपन की तस्वीर देखकर भावुक हुए राहुल खन्ना,सोशल मीडिया पर की शेयर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली। मशहूर बॉलिवुड एक्टर विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल को लम्बी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके चाहने वालों और परिवार के बीच वो हमेशा जिंदा रहेंगे। विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक फ़ोटो शेयर की है। इस तस्वीर में विनोद खन्ना अपने दोनों बेटों अक्षय और राहुल के साथ समुद्र के किनारे लहरों से खेलते नजर आ रहे हैं। ये दरअसल राहुल और अक्षय के बचपन की फ़ोटो है। तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा जैसे कल की ही बात हो।

    https://twitter.com/R_Khanna/status/858981715364241408

    बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की मौज-मस्ती वाली यह तस्वीर देखकर उनके फैन्स एक बार फिर उदास होंगे। कहा जा रहा था कि विनोद खन्ना पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें सीरियस डिहाइड्रेशन के बाद हॉस्पिटलाइज़ कराया गया था, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार की भी खबरें आई, लेकिन अचानक 27 अप्रैल को उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स अभी भी सदमे में हैं।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!