Blog

  • परिणाम भुगतने को तैयार रहें मोदी:आज़म ख़ान

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    रामपुर। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान अपनी बेबाक और बेतुकी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। सपा नेता आजम खान ने आज कहा कि देश में मुस्लिमों के लिए समस्याएं खड़ी की जा रही हैं और अगर मुस्लिम समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया तो मोदी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

    आजम खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत में मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और अगर समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाकर अपनी पीड़ा जाहिर की तो मोदी कहीं भी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। इसे बंद करिए अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिए। ’

    आजम खान ने कहा, ‘मुस्लिम पवित्र कुरान का अनुसरण करते हैं और अपने अंतिम सांस तक इसका पालन करते रहेंगे जबकि प्रधानमंत्री को न तो इस्लाम के बारे में पता है न ही हिंदुत्व के बारे में। ’ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयानों और कार्यकलापों में काफी अंतर हैं।

    आजम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अवैध जमीन अधिग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते हैं लेकिन अपनी सरकार में एक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिन्होंने अपने घर में करोड़ों रुपये के ‘अवैध निर्माण’ कराये हैं।

     

    साभारज़ी

     

  • राजकीय सम्मान के साथ शहीद परमजीत की अंत्येष्टि, परिवार को नहीं मिले अंतिम दर्शन

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली। शहीद परमजीत सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को जम्मू से उनके गांव तरनतारण लाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका आज अंतिम सस्कार किया गया। शहीद परमजीत सिंह को अंतिम सलामी देने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे।लेकिन परिवार उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन नहीं पाया गया। परिवार शहीद परमजीत सिंह का सिर वापस लाने की ज़िद पर अड़ा हुआ लेकिन सेना ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाया।
    इससे पहले शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा कि जब तक उनकी पति का सिर नहीं आएगा तब तक वह अंतिम सस्कार नहीं करने के लिए। शहीद परमजीत की पत्नी ने कहा, ‘मुझे मेरे पति का सिर लाकर दो’। शहीद परमजीत का परिवार उनके शरीर को देखना चाहता था लेकिन बाद में सेना के समझाने पर उनके परिवारीजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।


    उनके शहीद होने की खबर आने के बाद परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बेटी सिमरनदीप कौर का कहना है कि उनके पिता ने देश के लिए बलिदान दिया है, उन्हें उनपर गर्व है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी बेटी ने कहा कि उन्हें अपने पिता का पूरा शव चाहिए। वहीं उनके भाई ने बताया कि हाल ही में परमजीत सिंह ने अपना घर बनवाया है। जल्द वह इसमें शिफ्ट होने वाले थे। लेकिन अब उनकी जगह उनका पार्थिव शरीर इस घर में आएगा।
    बता दें कि पाकिस्तान की बीएटी ने दो जवानों के शव कत्थ-वाक्षत किए गए थे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास पाक सेना का एक दल भारतीय सीमा में 250 मीटर तक घुसपैठ आया और वह बर्बरतापूर्ण हमला करते हुए दो सैनिकों की जान लेते हुए उनकी शव को क्षत-वक्षत कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में कृष्णा घाटी क्षेत्र में स्थित दो भारतीय चौकियों पर राकेट और मोटर से भारी फयरिंग की।
    इस बीच, भारत ने इस घटना का पाकिस्तान से कड़ा विरोध किया था। भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष को फोन करके इस घटना पर कड़े विरोध जताया।

  • ‘बीफ डिश’ को लेकर वायरल हुए वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, कहा- गाय नहीं, भैंसे का था मांस

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेत्री काजोल ‘बीफ डिश’ लेकर चर्चा में आ गयी हैं। वीडियो में अभिनेत्री काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी में नजर आयी हैं जिसमें कथित रूप से ‘बीफ’ व्यंजन तैयार किया गया।
    दरअसल काजोल के दोस्त रेयान ने हाल ही में एक रेस्तरां खोला है और काजोल इस रेस्तरां में लंच के लिए गयी थीं। उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया। अभिनेत्री काजोल ने अपने ‘बीफ डिश’ को लेकर वायरल हुए वीडियो पर सफाई दी है। अभिनेत्री ने कहा है कि लंच टेबल पर गाय का मांस नहीं बल्कि भैंसे का मांस था। वीडियो के जरिए गलत सूचना फैल गयी। अभिनेत्री ने कहा कि वह इसलिए सफाई दे रही हैं क्योंकि यह संवेदनशील मामला है और इससे किसी की भावना आहत हो सकती है। काजोल ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं है।

    https://twitter.com/KajolAtUN/status/859014645268463617

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेत्री काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी में नजर आयीं। इस पार्टी में कथित रूप से ‘बीफ’ व्यंजन तैयार किया गया। काजोल के दोस्त रेयान ने हाल ही में एक रेस्तरां खोला है और काजोल इस रेस्तरां में लंच के लिए गयी थीं। उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया।

    दरअसल,वीडियो में काजोल बता रही हैं कि वह और उनकी सहेलियां उनके एक दोस्त के यहां लंच पर इकट्टा हुई हैं। काजोल अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि उनके दोस्त रेयान ने लंच में कुछ बेहद खास बनाया है। दरअसल, जब काजोल ने अपने दोस्त से उस डिश के बारे में पूछा तो उनके दोस्त ने बताया कि ये ‘बीफ डिश’ है। वीडियो में काजोल और उनके दोस्त इस खास डिश को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। काजोल के पूछने पर उनका दोस्त रेयान बताता है कि उसने ‘बीफ पेपर वाटर विथ ड्राई लेंटिल्स एंड ड्राई बीफ’ बनाया है।

  • J&k में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे,शहीद की बेटी ने मांगे 50 सिर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नयी दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी सेना को उसी की भाषा में जवाब दे दिया और अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के दस जवानों मारे जाने की सूचना है। हालांकि पाक सेना की ओर से पुष्टि नहीं हो सकी है।  भारतीय सेना ने एलओसी के उस पार मौजूद पाक सेना की तीन चौकियों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की ये कार्रवाई पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत के दो जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब है।
    इस हमले में शहीद हुए बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर और सेना की 22 सिख रेजीमेंट के नायब सुबेदार परमजीत सिंह के परिजनों ने भी भारतीय सेना के इस बदले पर प्रतिक्रिया दी। यूपी के देवरिया में शहीद प्रेम सागर की बेटी सरोज ने कहा ‘अपने पिता के बलिदान के बदले पाकिस्तानी सेना के 50 सिर चाहते है। ‘

    पंजाब के तरनतारन में रहनेवाले सेना की 22 सिख रेजीमेंट के नायब सुबेदार परमजीत सिंह की बेटियों ने कहा ‘उन्हें अपने पिता की शहादत पर गर्व है’।

    बता दें कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए भारतीय जवानों के शव क्षत़-विक्षत कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार (1 मई) को सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ में मोर्टार और रॉकेट दागे. इस गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी।

    अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों के दल बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बीच पुंछ जिले के कृष्ण घाटी सेक्टर में इस हमले को अंजाम दिया। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सेना के एक जवान और बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल के शवों को क्षत-विक्षत किया गया, लेकिन सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके सिर धड़ से अलग किए गए हैं।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!