बरेली। मौसम दिनों दिन गरम होता जा रहा है। धूप में निकलना लोगों की मजबूरी है, ऐसे में अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। गर्मी के दिनों में आंखों की विभिन्न बीमारियां होने लगती हैं, उनसे बचने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है।
इन दिनों मेें आंखों में एलर्जी की समस्या आम पायी जाती है। आंखों में धूप और धूल के कारण खुजली, जलन, लालपन और पानी आना, एलर्जी होने के मुख्य लक्षण हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अक्षय गुप्ता कहते हैं कि इस मौसम में एलर्जी से आंखों को बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतना चाहिए। एहतियात बरतने से ही इससे बचा जा सकता है। वह कहते हैं कि इन दिनों में एक और समस्या आमतौर पर आती है वह है गांव में गेहूं की कटाई हो रही होती है। गेहूं की बाली के रेशे से कई बार आखों में चोट लग जाती है। उनमें जख्म हो जाते हैं।
इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ और सिर्फ एहतियात ही है। वह कहते हैं कि खेत में चश्मा पहनकर काम किया नहीं जा सकता। फिर भी सम्भव हो तो पहन लेना ही बेहतर है। यदि आंख में चोट लग जाये या घाव हो जाये तो तत्काल किसी प्रशिक्षित एवं योग्य डाॅक्टर को दिखायें।
क्या करें ?
1-वह कहते हैं कि यदि संभव हो तो तेज धूप में न निकलें। जान बहुत आवश्यक हो तो धूप का चश्मा जरूर लगायें।
2- दिन में चार-पांच बार आंखों को ठण्डे पानी से धोयें।
3- आंखों में खुजली होने पर अच्छा गुलाब जल डाल लें या फिर संभव हो तो किसी योग्य डाॅक्टर को दिखाकर परामर्श लें।
क्या न करें ?
1-स्वयं में डाॅक्टर न बनें, बिना पुख्ता जानकारी के कोई दवा आंखों में न डालें। गलत दवा पड़ जाने से नुकसान हो सकता है।
2- किसी योग्य डाक्टर को ही दिखायें, किसी झोलाछाप या नीम हकीम की बनायी दवा से परहेज करें।