Blog

  • अलर्ट:UP में आतंकी हमले की आशंका,CM योगी की सुरक्षा में क्विक रिस्पांस टीम तैनात  

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली।   उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले  की आशंका के चलते  मध्यप्रदेश की खुफिया एजेंसी ने एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में आतंकवादी साधु या तांत्रिक के भेष में हमला कर सकते हैं। आतंकवादियों ने बड़ा हमला करने की साजिश रची है जिसकी जिम्मेदारी कम उम्र के कुछ प्रशिक्षत लड़कों को सौंपी गई है।

    सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठनों ने कम उम्र के लड़कों को ट्रेनिंग देकर भेजा है जो साधु या तांत्रिक के भेष में हमला कर सकते हैं। खतरे की आशंका को देखते हुए यूपी के सभी एसएसपी, डीआईजी और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    जेड प्लस के साथ अब योगी की सुरक्षा में एनएसजी की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) टीम भी तैनात रहेगी। फिलहाल, योगी को NSG के 35 कमांडो दिए गए हैं, जो उन्हें मोबाइल सिक्युरिटी दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। एशियन एज अखबार ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से बताया था कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी ये साजिश रच रहे हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि करीब 10 से ज्यादा प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं जो स्लीपर सेल की मदद से फिलहाल अंडरग्राउंड हैं।

    20 अप्रैल को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में आईएसआईएस के 10 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। यूपी एटीएस के मुताबिक, आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर बड़े आतंकी हमले की साजिश का आरोप है। वहीं, 6 और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

    साभारज़ी
  • अलर्ट:UP में आतंकी हमले की आशंका,CM योगी की सुरक्षा में क्विक रिस्पांस टीम तैनात  

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली।   उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले  की आशंका के चलते  मध्यप्रदेश की खुफिया एजेंसी ने एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में आतंकवादी साधु या तांत्रिक के भेष में हमला कर सकते हैं। आतंकवादियों ने बड़ा हमला करने की साजिश रची है जिसकी जिम्मेदारी कम उम्र के कुछ प्रशिक्षत लड़कों को सौंपी गई है।

    सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठनों ने कम उम्र के लड़कों को ट्रेनिंग देकर भेजा है जो साधु या तांत्रिक के भेष में हमला कर सकते हैं। खतरे की आशंका को देखते हुए यूपी के सभी एसएसपी, डीआईजी और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    जेड प्लस के साथ अब योगी की सुरक्षा में एनएसजी की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) टीम भी तैनात रहेगी। फिलहाल, योगी को NSG के 35 कमांडो दिए गए हैं, जो उन्हें मोबाइल सिक्युरिटी दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है। एशियन एज अखबार ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से बताया था कि लंदन में बैठे कुछ कश्मीरी आतंकी ये साजिश रच रहे हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि करीब 10 से ज्यादा प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं जो स्लीपर सेल की मदद से फिलहाल अंडरग्राउंड हैं।

    20 अप्रैल को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में आईएसआईएस के 10 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। यूपी एटीएस के मुताबिक, आईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर बड़े आतंकी हमले की साजिश का आरोप है। वहीं, 6 और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

    साभारज़ी
  • IPL-10, सुरेश रैना की धमाकेदार पारी, गुजरात लायन्स ने  केकेआर को 4 विकेट से हराया

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    कोलकाता । गुजरात लायन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हराकर  IPL- 10में जीत हासिल की। रैना ने शानदार पारी खेलीं जिसमें उन्होनें  9 चौके और 4 छक्के लगाए।19 वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ेजा ने शानदार चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई । केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 187 रन बनाये।

    केकेआर के लिए ओपनिंग एक बार फिर कप्तान गौतम गंभीर और हरफनमौला सुनील नरेन की जोड़ी ने की, जबकि गुजरात के लिए गेंदबाजी की कमान प्रवीण कुमार ने संभाली. नरेन ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए 12 ठोक दिए। दूसरे ओवर में जेम्स फॉल्कनर की तो सुनीन नरेन बुरी गत कर दी।उन्होंने ओवर में चार चौके सहित कुल 17 रन ठोके।

    सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सुनील नारायण ने 17 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाये जबकि उथप्पा ने 48 गेंदों पर 72 रन बनाये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। कप्तान गौतम गंभीर ने 28 और मनीष पांडे ने 24 रन का योगदान दिया।आरोन फिंच (15 गेंदों पर 31) और ब्रैंडन मैकुलम (17 गेंदों पर 33) ने लायन्स को तेजतर्रार शुरुआत दिलायी लेकिन वह रैना थे जिन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की।

    बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाये जिससे लायन्स ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाकर जीत हासिल की।रविंद्र जडेजा (19) ने विजयी चौका लगाया।लायन्स की यह छह मैच में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं और वह सातवें स्थान पर आ गया है। केकेआर ने लगातार तीन जीत के बाद पहली हार का स्वाद चखा। उसके अब छह मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं।लायन्स का जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो मैकुलम ने शाकिब अल हसन के पहले ओवर में दो चौके लगाये लेकिन इसके बाद आरोन फिंच ने जिम्मा संभाला। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़े जिसमें फिंच के 31 रन शामिल हैं।उन्होंने नारायण का स्वागत दो चौकों से किया और फिर शाकिब के अगले ओवर में फिर से यहीं करिश्मा दोहराया। उन्होंने नाथन कूल्टर नाइल (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर आसान कैच थमाया।

    दिनेश कार्तिक (तीन) लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये।कूल्टर नाइल की गेंद पर गंभीर ने कवर पर उन का अच्छा कैच लिया। रैना भी वोक्स के अगले ओवर में पवेलियन लौट जाते लेकिन यूसुफ पठान ने सीमा रेखा पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और गेंद छह रन के लिये चली गयी। इशान किशन को पिछले मैच की तूफानी पारी के कारण उपरी क्रम में भेजा गया लेकिन वह 11 गेंदों पर चार रन बनाकर दबाव में हवा में कैच लहरा गये।

    गंभीर ने उमेश यादव को 13वें ओवर में गेंद सौंपी और उन्होंने अपने पहले ओवर में ही ड्वेन स्मिथ (पांच) को चलता कर दिया। रैना ने टी20 में अपना 39वां अर्धशतक पूरा करने के बाद उमेश के अगले ओवर में पहले छक्का और फिर चौका तथा कूल्टर नाइल पर दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप यादव (33 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पांडे को कैच देने से पहले उन्होंने इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंद भी छह रन के लिये भेजी। इससे पहले नारायण ने पहले ओवर से ही दनादन चौके जड़कर केकेआर के स्कोर को सुपरफास्ट गति दी।पहले ओवर में प्रवीण कुमार पर तीन चौके, दूसरे ओवर में जेम्स फाकनर पर चार चौके और फिर पहले बदलाव के लिये बासिल थम्पी के ओवर में दो चौके और एक छक्का, ऐसा लग रहा था कि नारायण को सिर्फ गेंद और सीमा रेखा नजर आ रही है।

    गंभीर और उथप्पा ने इसके बाद लगातार स्ट्राइक रोटेट की और ढीली गेंदों पर शाट जमाये। इन दोनों ने टी20 में जोड़ीदार के तौर पर अपने रनों की संख्या 2000 के पार पहुंचायी। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह चौथी जोड़ी है।गंभीर ने रविंद्र जडेजा पर मिडविकेट पर इस आईपीएल सत्र का अपना पहला छक्का भी जमाया जबकि उथप्पा ने 11वें ओवर में धवल कुलकर्णी की गेंद छह रन के लिये भेजकर केकेआर का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

    इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी का अंत फाकनर ने किया जिनकी गेंद गंभीर के बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर हवा में तैर गयी और रैना ने उसे खूबसूरती से कैच में तब्दील कर दिया।गंभीर ने 33 गेंदें खेली तथा दो चौके और एक छक्का लगाया।उथप्पा ने एक छोर संभाले रखा।उन्होंने जडेजा पर लगातार दो चौके जड़कर टी20 में अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद थम्पी पर लांग आफ पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजी लेकिन प्रवीण को यही सबक सिखाने के प्रयास में लांग आन पर कैच थमा दिया। उथप्पा ने पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। यूसुफ पठान 11 रन बनाकर नाबाद रहे।-

    https://twitter.com/IPL/status/855421293688221699

    केकेआर ने कोलिन डि ग्रैंडहोम की जगह शाकिब अल हसन को अंतिम ग्यारह में रखा है.

    https://twitter.com/IPL/status/855423127253372928

    वहीं गुजरात ने जेम्स फॉकनर और प्रवीण कुमार को एंड्रयू टाई और शिविल कौशिक के स्थान पर टीम में शामिल किया है.

    https://twitter.com/IPL/status/855423368224493568

     

  • जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह होंगे UP के नए DGP

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    लखनऊ ।योगी सरकार ने शुक्रवार को 7 IAS और 12 IPS अधिकारियों के तबादले करके एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव कियायूपी सरकार में सबसे बड़ा बदलाव यूपी के DGP को लेकर हुआ उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजीपी जावीद अहमद की जगह सुलखान सिंह को UP का नया डीजीपी नियुक्त किया

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/855433173630451717

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/855429588620460032

    इससे पहले सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थेउनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है वर्ष 1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे सुलखान सिंह जावीद अहमद का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है ।सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं ।

    इसके अलावा सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लाजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया हैवह आदित्य मिश्र का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रदेश का नया अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है

    सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष बनाये रखा गया हैपुलिस महानिदेशक (अभिसूचना मुख्यालय) जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया है

    पुलिस महानिदेशक (होमगार्डस) आलोक प्रसाद को वर्तमान पद के साथ पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैअपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) भवेश कुमार सिह को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) के पद पर भेजा गया है अपर पुलिस महानिदेशक (एटीसी) सीतापुर विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के पद पर नई तैनाती दी गयी हैप्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी पश्चिमी जोन) बनाया गया है

    पुलिस महानिदेशक के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) के पद पर नियुक्त किया गया हैनवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) लखनऊ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करके पुलिस महानिरीक्षक (वूमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर बनाये रखा गया है

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!