Blog

  • 2022 तक कोई नहीं रहेगा बेघर, 1 मई से रियल एस्टेट अधिनियम होगा लागू

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को  एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते  हुए कहा कि मोदी सरकार सबको घर दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रही है मोदी सरकार ने साल 2022 तक सभी देशवासियों को अपना घर होने का सपना साकार कराने के लिए 1 मई से रियल एस्टेट अधिनियम भी लागू हो जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एम वेंकैया नायडू कि मोदी सरकार निजी भूमि पर निजी निवेश कर शुरू की गई सस्ती आवास परियोजनाओं का समर्थन करने पर भी विचार कर रही है।

    स्मार्ट सिटी का मामला हो या गांवो, कस्बों और शहरों में सबको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने का।सबको आवास की योजना में भी सरकार का फोकस बेहद गरीब और मझोले आर्थिक स्थिति वालों पर है, इनको घर दिलाना हमारी प्राथमिकता है।केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले अपनी परियोजनाओं की कामयाबी का बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबी उंनमूलन और सबको घर मुहैया कराने की राह पर भी तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि हम योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

    यूपीए सरकार ने गरीबों को घर मुहैया कराने का जो आंकड़ा दस सालों में हासिल किया उससे ज्यादा तो एनडीए सरकार ने तीन साल में ही फतह कर लिया है। जिस रफ्तार से मोदी सरकार सबको घर दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए 2022 से पहले भी हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

    शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपने दावे के समर्थन में आंकड़े पेश करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने दस साल में 32 हजार 700 करोड़ रुपये खर्च कर 1061 शहरों में 13 लाख 82 हजार घरों के निर्माण की मंजूरी दी थी। जबकि मोदी सरकार ने तीन सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देकर 2088 शहरों और कस्बों में 17 लाख 33 हजार घरों का निर्माण करा दिया है।

    सरकार ने निम्न आय वर्ग वालों के लिए जो 12 लाख रुपये में घर बना सकते हैं उनको घर के लिए कर्ज के ब्याज में चार फीसदी की छूट मिलेगी। और समय से भुगतान पर बेहद गरीब तबके के लोगों को ब्याज में 6.5 फीसदी की छूट मिलेगी।

    22 साल पुरानी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपीए ने दस साल में 7 लाख 55 हजार घर बनाये वहीं एनडीए सरकार ने इसी परियोजना के जारी रखते हुए तीन सालों में ही 3 लाख 55 हजार घर बनाये जा चुके हैं। इसके लिए हमने रियल इस्टेट के क्षेत्र में सौ फीसदी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को मंजूरी देते हुए कई तरह के कर छूट भी तय किए।

    सरकार ने चरणबद्ध और योजनाबद्ध लक्ष्य हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश, केरल और उत्तर पूर्व के 15 राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी जरूरतें बताने को कहा है, ताकि 2019 और 2022 के लक्ष्य को आसानी से पूरा किया जा सके। इसके लिए पहली मई से जुलाई तक विेशेष अभियान चलाया जाएगा।

     

     

     

     

  • मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा, मीटर बदला और बकाया 4 लाख बिल भरने को एक माह का नोटिस

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    mulayam singh yadavलखनऊ। किन्हीं दिनों के दिन बड़े, किन्हीं दिनों की रात। यह कहावत गुरुवार को उस वक्त चरितार्थ हुई जब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के घर पर बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा आवास पर आज बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक पहुंचे और जांच की। यहां कनेक्शन में केवल 5 किलोवाट का मीटर लगा था, जबकि लोड उससे आठ गुना ज्यादा था। इतना ही नहीं उन पर चार लाख रुपये का बिजली का बिल भी बकाया था। उन्हें बकाया बिल भुगतान को एक महीने का नोटिस दिया गया है।

    बता दें कि इटावा में सबसे बड़ा बंगला मुलायम सिंह यादव का है। जांच करने पहुंचे अधिकारी आशुतोष वर्मा ने कहा कि विभाग बिजली की चोरी रोकने का प्रयास कर रहा है। ओवरलोडिंग की चेकिंग की जा रही है और बकाए की वसूली की जा रही है। अधिकारियों ने अब मुलायम के घर में 40 किलोवाट का मीटर लगा दिया है। जांच के समय मुलायम सिंह यादव लखनऊ में थे, मुलायम का यह आवास 2016 में बना था।

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/855107923990556673

    बिजली चोरी में नंबर 1 इटावा

    गौरतलब है कि एक महीने पहले यूपी की सत्ता संभालने वाले CM योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाएगी। उन्होंने कहा था कि वह गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को भी खत्म करेंगे। यूपी में बिजली चोरी के मामले में इटावा नंबर एक पर है। बीजेपी की सरकार बनते ही बिजली अधिकारी लगातार बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चला रहे हैं।

    सैफई में बिजली की कटौती

    CM योगी ने राज्य में बिजली की स्थिति सुधारने का भी आदेश दिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक सभी शहरों और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों में 22 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का फैसला हुआ है। इस फैसले की भी पहली मार इटावा स्थित मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई पर पड़ी जहां 24 घंटे रहने वाली बिजली में कटौती कर दी गई।

  • परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ 22वां उर्स-ए-मोहम्मदी

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    उर्स-ए-मोहम्मदीबरेली। परचम कुशाई के साथ गुरुवार को 22वां उर्स-ए-मोहम्मदी शुरू हो गया। परचम कुशाई का जुलूस दोपहर नीम की चढ़ाई स्थित सलमान शम्सी के मकान से यूसुपफ शम्सी की जेरे निगरानी में शुरू हुआ। यह जुलूस पफूटा दरवाजा, साहूकारा, कंघी टोला, जखीरा, जामा मस्जिद, किला पफाटक, इंग्लिशगंज, दूल्हा मियां की मजार होता हुआ रेती मोहल्ला स्थित दरगाह पहुंचा। परचम का जगह-जगह इस्तकबाल किया गया।

    नीम की चढ़ाई पर बरेली सुरमा सेन्टर की ओर से इस्तकबाल किया गया। फूटा दरवाजे पर ताजीम शम्सी, शुएब, अजहर शम्सी, इकाबल शम्सी, जखीरा में मो. आलम आदि ने स्वागत किया। जामा मस्जिद पर सदभावना सेवा मंच की ओर से ताहिर जमाल, पफुरकान शम्सी, चांद शम्सी, जुबैर शम्सी ने और किला व्यापार मण्डल की ओर से सईद अहमद, मो. उस्मान, रपफीक अहमद, अच्छन मियां ने इस्तकबाल किया। इंग्लिशगंज मोड़ पर एकता समाज समिति की ओर से प्रतिमेश गुप्ता, अनिल पाटिल, नाजिम शम्सी ने तथा दूल्हा मियां की मजार पर मो. जापफर, शाकिर, वसीम, हारून खां आदि ने स्वागत किया। अस्र की नमाज से पहले परचम दरगाह पहुंचा और सज्जादा नशीन अनवर मियां हुजूर को सल्मान शम्सी ने परचम सौंपा।

  • पारस सोसाइटी के निःशुल्क सिलाई कैम्प का समापन, बांटे प्रमाण पत्र

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    paras societyबरेली। समाजसेवी संस्था पारस एजूकेशनल सोसाइटी व स्नेहा फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क सिलाई केन्द्र में एक बैच के प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। इसमें 40 छात्राओं ने भाग लिया। गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

    प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि महिला सशक्तिकरण के तहत ऐसी गतिविधियां संचालित करना जिससे महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सके। उन्हंे किसी पर आश्रित न होना पड़े। इस प्रशिक्षिण में पूर्ण करने में पूजा प्रथम, विजेता विनीता द्वितीय, सुनीता तृतीय स्थान पर रही। इन्हें इनके कार्य के लिए प्रोत्साहन की दृष्टि से सम्मानित किया गया और सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र दिये गये।

    इस मौके पर सिलाई केन्द्र की संचालिका रजनी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पी.पी. सिंह ‘बन्टी ठाकुर’, अर्चना सिंह, एन.के. पटेल, धीरज कुमार, सोनू भईया, संजय कपूर, रिषी उपाध्याय, प्रियंका सिंह, सुनीता, भावना यादव, शिवानी गंगवार, रचना गोस्वामी, प्रिया गुप्ता, गीता राजपूत आदि मौजूद रहे।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!