नई दिल्ली ।सोमवार को बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोनू निगम को एक ट्वीट ने पूरे देश में बवाल मचा दिया था । उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर सिर्फ एक बहस होती रही, जो अब भी जारी है । मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में सोनू के ट्वीट चर्चा का विषय बना रहा ।
दरअसल, उन्होंने सोमवार सुबह मस्जिद में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया, जिससे नई बहस शुरू हो गई ।सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा ।
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा । किसी ने सोनू की बात का समर्थन किया तो किसी ने उनकी आलोचना की ।यहां तक कि सोनू के नाम पर फतवा भी जारी हो गया । कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनू निगम के इस ट्वीट के विरोध में उनकी फिल्मों के बायकॉट का भी अभियान छेड़ दिया और बायकॉट के हैशटैग के साथ ट्वीट किए जाने लगे।
अब सोनू ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।मंगलवार को सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय सभी, आपका मत आपका मानसिक स्तर दर्शाता है। मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर नहीं बजने चाहिए।’
https://twitter.com/sonunigam/status/854232105009561600
उनके इस ट्वीट के बाद भी ट्रोलर नहीं रूके और उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना करते रहे। इसके बाद सोनू ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि ये ट्वीट मुस्लिम विरोधी है तो वह माफी मांगने को भी तैयार हैं।
मंगलवार रात सोनू निगम ने ट्वीट किया, ‘प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा।’
https://twitter.com/sonunigam/status/854346787825491968
उन्होंने इसके साथ ही अपनी बात साफ करते हुए लिखा है, ‘ जब मैं लाउडस्पीकर्स की बात कर रहा हूं तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों के बारे में भी बात की थी।क्या यह समझना इतना मुश्किल है?’
https://twitter.com/sonunigam/status/854347602380193792
दरअसल, सोमवार को सोनू निगम ने सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मस्जिद में रोज सुबह लाउडस्पीकर पर बजने वाले ‘अजान’ को शोर बताया और कहा कि अजान की वजह से रोज उनकी नींद खराब होती है।हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा भी तेज आवाज में गाने बजाकर लोगों को उठाना भी पसंद नहीं है।सोनू ने लिखा कि अपने धर्म को मनवाने के लिए ही इन मंदिरों, मस्जिदों के संचालक ऐसा करते हैं। उन्होंने इसे गुंडागर्दी बताया था।
बॉलीवुड भी सोनू की इस बात पर दो अलग-अलग हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है।सोनू निगम की बात जहां संगीतकार वाजिद खान को अच्छी नहीं लगी तो वहीं एक्ट्रेस रिचा चड्डा ने सोनू की बात को समझने की अपील की।