Blog

  • मौर्य विकास संस्था ने किया विधायकों का अभिनन्दन, खिचड़ी सहभोज भी हुआ

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    khichadi bhojबरेली। मौर्य विकास संस्था के तत्वावधान में मनोहर भूषण इण्टर कालेज मैदान में सम्मान समारोह एवं खिचड़ी सहभोज का आयोजन कियाह गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा से भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य। कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। साथ ही शहर विधायक डाॅ. अरूण कुमार, मीरगंज से विधायक डाॅ. डीसी वर्मा समेत नव निर्वाचित विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर का भी अभिनन्दन किया गया।

    कार्यकर्ताओं ने इन सभी को एक बड़ी सी माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर खिचड़ी सहभोज का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का आनन्द लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक बहोरन लाल मौर्य ने समाज से एकजुट रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त सभी विधायकों ने सरकार के कामकाज की तारीफ की। कहा-जल्द ही विकास बरेली में दिखने लगेगा।

    इस आयोजन में रमेश मौर्य, विजय सिंह मौर्य, चन्द्र पाल मौर्य, टोड़ी लाल मौर्य, सर्वेश कुमार मौर्य, तेज पाल मौर्य, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, उमाशंकर मौर्य, रिंकू मोर्य, कृष्णपाल मौर्य, वंदना सिंह मौर्य, प्रदीप कुमार शाक्य आदि ने विधायक बहोरन लाल मौर्य, धर्मपाल गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा।

  • समरसता दिवस के रूप में मनायी अम्बेडकर जयन्ती, मेधावी बच्चों का सम्मान

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    बरेली। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का 126वीं जयन्ती समारोह सामायिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की मन्जू दिलेर ने मौजूद महिलाओं व नौजवानों के सम्बोधित करते हुए कहा स्वछकार विमुक्ति योजना का पुनः सर्वेक्षण होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा से लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।

    बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. अम्बेडकर समता मूलक समाज के प्रबल समर्थक थे। समाज में गैर बराबरी को दूर करने के लिए कुसंगतियों को दूर करने पर विषेश जोर दिया। नारी सशक्तिकरण के लिए उन्होंने संविधान में कई प्रावधान किये। श्रम कानून सामाजिक और आर्थिक नीति के माध्यम से शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकता है।

    इससे पूर्व आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने वरिष्ठ समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बताये रास्ते पर लकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। समाजसेवी अरूण गौतम की पुत्री डा. मृणालिनी गौतम ने अपने सम्बोधन से सबको रोमाचिंत कर दिया।

    नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को मनोज थपलियाल, बी.आर. प्रसाद, सूरजपाल बाल्मीकि, सुनील दत्त, अरविन्द वाल्मीकि, योगेष बंटी, संजय कुमार, विनीत भारती, नरेष बाबू आदि के सम्बोधित किया। सभा का संचालन आकाश पुष्कर एडवोकेट ने किया।

  • धूमधाम से मना गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व, सजा विशेष दीवान

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्वबरेली। श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संजयनगर स्थित गुरूद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया। इस अवसर पर कीर्तनकारांे ने शबद कीर्तन सुनाकर संगतो को निहाल किया।

    इस मौके पर हुए गुरु के लंगर में हजारो संगतों ने प्रसाद पाया। इससे पूर्व प्रातः 6 बजे से प्रभात फेरी निकाली गयी। आयोजन में मुख्य रूप से सरकारी कुलदीप सिंह पन्नू, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मलिक सिंह कालरा, रविन्द्र सिंह कालरा, गुरमीहत सिंह आदि ने सहयोग किया।

  • सिविल लाइन में बना नया विद्युत सबस्टेशन, शहर में दो और के प्रस्ताव मांगे

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    electricity sub stationबरेली। शहर के सिविल लाइन इलाके में एक और विद्युत सबस्टेशन बनने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। यह बात सबस्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश ने कही। उन्होंने कहा कि अब लोगों को गर्मी से नही जूझना पडेगा।

    बता दें कि इस बिजलीघर का निर्माण तीन करोड़ 70 लाख रूपये से हुआ है। वित्त मंत्री ने इस मौके पर मुख्य अभियंता राजकुमार से दो बिजलीघर 132 केवीए का बनवाने का प्रस्ताव भेजने को कहा। यह भी कहा कि एक बिजलीघर बदायूं रोड पर तो दूसरा फरीदपुर रोड पर बनाया जाये। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने पर 24 घंटे में बदलने व देहात क्षेत्र में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश अफसरों को दिये हैं।

    नबाबगंज से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ट्रांसफार्मर काफी जल्द फुंक जाते हंै। उसके बाद ट्रांसफार्मर बदलने से तीन से चार महीने लगते हैं। तब तक गांव वाले अंधेरे में रहते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जेई व एसडीओ के सीयूजी नम्बर जल्दी रिसीब नहीं होते थे। अब ऐसा नहीं चलेगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता शहर मनोज कुमार पाठक, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मोहम्मद तारिक, नंदलाल व पीए मांेगा आदि मौजूद रहे।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!