Blog

  • विमान हाईजैक कर सकते हैं आतंकी ! मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली। मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को एक साथ हाइजैक करने की साजिश से जुड़ी खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।अलर्ट विमान हाइजैक की धमकी मिलने के बाद जारी किया गया, जिसके चलते तीनों एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    सुरक्षा एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद से किसी प्लेन को हाईजैक कर सकते हैं।पुलिस ने सुरक्षा में ढिलाई न रखते हुए मुंबई एयरपोर्ट की घेराबंदी कर ली है और आने जाने वालों की जांच कड़ी कर दी गई है।

    मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है कि उन्‍होंने कुछ लोगों को ये बात करते हुए सुना है कि वे मुंबई, चेन्‍नई और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक विमान को हाईजैक करने की योजना बना रहे थे।

    सुरक्षा अधिकारियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, प्लेन को अगवा करने की इस योजना में 23 लोगों की एक टीम शामिल है।सूचना मिलते ही इन तीन समेत देश के सभी अहम हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसे में इन तीन हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्री पर्याप्त वक्त रहते चेक-इन करके आखिरी वक्त में होने वाली देरी से बच सकते हैं।

    इस खतरे की भनक लगते ही एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी कॉर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक शनिवार को हुई।दरअसल, एक महिला ने सुरक्षा अधिकारियों को एक ईमेल भेजा था।

    सूत्र के मुताबिक, महिला ने बताया कि उन्होंने छह लड़कों को मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक साथ हाइजैकिंग को अंजाम देने की योजना बनाते सुना।महिला के मुताबिक, इस काम में कुल 23 लोग शामिल होने वाले हैं और इसे रविवार को ही अंजाम दिया जाना है।

    हवाई अड्डों की हिफाजत का जिम्मा उठाने वाले सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीन एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं। गश्त से लेकर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है।सुरक्षाबलों की तादाद में इजाफा किया गया है।’

    वहीं, एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने शहर की पुलिस और अन्य बलों से भी संपर्क किया है। मुंबई में पहले से ही काउंटर टेररिजम कंटिजेंसी प्लान एक्टिव है, लेकिन हैदराबाद और चेन्नै में इसे लागू करने की तैयारियां चल रही हैं।एयरपोर्ट्स पर पेट्रोलिंग को मजबूत किया गया है। एजेंसियां भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

    साभारज़ी
  • PM मोदी ने भुवनेश्वर में लिया भगवान लिंगराज (शिव) का आशीर्वाद

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    pm modi in bhuvaneshwarभुवनेश्वर। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान लिंगराज (शिव) का आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने ओडिशा विद्रोह में शामिल रहे फ्रीडम फाइटर्स के परिजन का सम्मान किया।

    लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे यहां उन्होंने ईस्‍ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि ओडिशा के जनजातिय लोगों का आजादी की लड़ाई का काफी अहम योगदान रहा है, जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

    उन्‍होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह विडंबना है कि आजादी की लड़ाई को एक ही पार्टी और कुछ परिवारों तक सीमित कर दिया गया।

    इसके बाद पीएम मोदी ने भुवनेश्‍वर के लिंगराज मंदिर के दर्शन किए. लिंगराज भुवनेश्‍वर का सबसे बड़ा मंदिर है। लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां हरिहर (शिव-विष्णु) की पूजा की जाती है। नागर शैली में बना यह मंदिर करीब 1400 साल पुराना है। इसे सोमवंशी और गांगेय राजाओं ने बनवाया था।

    पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम शनिवार को भुवनेश्वर पहुंचे थे। वह आज पीएम भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे और कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे।

  • संस्कार भारती ने किया कवियों का सम्मान, दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    संस्कार भारती बरेली। संस्कार भारती ने रोटरी भवन में शनिवार को सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें हरिशंकर सक्सेना की पुस्तक ‘संवेदना कलश‘ और सीएल प्रजापति रचित ‘मोदी हैं कमाल के‘ का लोकार्पण किया गया। साथ ही हिन्दी के छह प्रसिद्ध कवियों का सम्मान किया गया।

    सम्मानित किये गये कवियों में बीसलपुर के निरंजन स्वरूप नगाइच, नयी दिल्ली के आलोक यादव, झांसी के बलराम सोनी, इटावा के डा. राजीव राज, कासगंज के डा. अजय अटल और बरेली के रमेश विकट शामिल रहे। इन सभी को शाॅल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद इन सभी ने अपनी रचनाओं से समां बांधा।

    संस्कार भारती इन कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से ‘आदमी में खोती जा रही आदमियत‘ पर चिन्ता दिखायी तो खिलखिलाता बचपन, अल्हड़ जवानी के बाद चिन्तित बुढ़ापा के दर्शन कराये। तो किसी ने कश्मीर में पत्थरबाजी पर देश की व्यथा पेश की। इतना ही नहीं नवगीत और सौन्दर्य की कविताओं ने भी जमकर तालियां बटोरीं। इसके अलावा ‘राम के अस्तित्व‘ पर सवाला उठाने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। काव्यपाठ करने वालों में सम्मानित हुए कवियों के अलावा डा. महाश्वेता चतुर्वेदी, आचार्य देवेन्द्र देव, हरिशंकर सक्सेना आदि शामिल रहे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषि कुमार शर्मा ने की। संचालन डा. रंजन विशद ने किया। इस अवसर पर डा. मोनिका अग्रवाल, डा. किरन कैथवाल, महेश मधुकर, रमेश गौतम, दीप्ति पाण्डेय नूतन, रोहित राकेश, निरुपमा अग्रवाल, मुरारी लाल सारस्वत, डा. नितिन सेठी और उमेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम से हुआ।

  • भुवनेश्वर में PM मोदी ने किया रोड शो,BJP राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक शुरू

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    भुवनेश्वर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक शनिवार को भुवनेश्वर में शुरू हो गई इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचे| बैठक में शामिल होने से पहले पीएम ने रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे|राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहम बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित अन्य नेता हिस्सा लेने पहुंचे|

    पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा समेत कोरोमंडल क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव बढ़ाने की रूपरेखा पेश कर सकते हैं जहां पार्टी पारंपरिक तौर पर कमजोर मानी जाती है| भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी के रोड शो का आयोजन हुआ जिसके बाद वह राजभवन पहुंचे|

    भुवनेश्वर में दो दिवसीय (15 और 16 अप्रैल) बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे|

    भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को लगता है कि 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए अभी से तैयारी शुरू की जानी चाहिये|पार्टी ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दे रही है|

    भाजपा का विशेष जोर उन 120 सीटों पर है जिनमें वह जीत दर्ज नहीं कर पायी लेकिन उसे जीत हासिल करने की उम्मीद है|भाजपा नेता ने कहा कि ओडिशा में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक रहा है| पार्टी को अच्छी सफलता मिली है और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के मार्ग को गति प्रदान करने का फैसला किया है|
    वर्तमान में उड़ीसा विधानसभा में भाजपा के 10 विधायक हैं और एक लोकसभा सांसद हैं|स्थानीय निकाय के चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा नेतृत्व को ओडिसा में पार्टी के लिए बड़ी संभावना नज़र आ रही हैं| भाजपा को राज्य में पैर पसारने का मौका सत्ताधारी बीजू जनता दल में खींचतान से मिलता दिख रहा है| पिछले कुछ दिनों में बीजद की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई हैं|

    भाजपा दलित, महिलाओं, कमजोर वर्ग और युवाओं पर विशेष जोर दे रही है|हाल ही में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने सुधार और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया था|उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता का मूड सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में सकारात्मक है|यह गरीबों के लिए काम करने का स्वर्णिम अवसर है|केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अगले महीने तीन वर्ष पूरे करने जा रही है|

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!