Blog

  • अग्निपीड़ितों की मदद को आगे आये शहर के डाॅक्टर्स, बांटा दैनिक जरूरतों का सामान

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    help to fire victims
    बरेली।
    हरुनगला स्थित कंथोर गांव के अग्निपीड़ितों की मदद के लिए शहर के कुछ डाॅक्टर्स आगे आये। इन्होंने मिलकर शुक्रवार को पीड़ितों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के साथ ही तिरपाल और चटाई आदि वितरित कीं। सामान वितरण करते हुए इन्होंने पीड़ित मजदूरों के परिवारों को हर संभव का सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से मांग की कि इन परिवारों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रयास करें जिससे इनका जीवन पटरी पर आ सके।

    बता दें कि तीन दिन पूर्व कंथोर के 36 मजदूर परिवारों की झोपड़ियों को आग से राख में बदल दिया था। इस हादसे में इन परिवारों के पास कुछ नहीं बचा। इसमें 12 बकरियां और एक वृद्धा की भी जलकर मौत हो गयी थी। इन्हीं की मदद को शहर के लोग आगे आ रहे हैं।

    help to fire victimsये डाॅक्टर्स अपनी टीम और भारत माता समूह के लोगों के साथ शाम करीब 5 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। ये अपनी कारों में तिरपाल, चटाई, बाल्टी, मग, आटा, चावल, तेल, साबुन, मंजन, बिस्कुट आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं लेकर गये थे। वहां पहंुचकर इनके 36 सेट तैयार किये गये और उन्हें पीड़ितों को वितरित किया गया। इसके अलावा कुछ पुराने कपड़े और बर्तन आदि भी लोगों को दिये गये। सामान वितरण के बाद इन लोगों ने पीड़ितों को तैयार भोजन के पैकेट भी दिये और वहीं भोजन कराया।

    इस पुनीत कार्य में मेडिसिटी के निदेशक डाॅ. विमल भारद्वाज, डाॅ. बृजेश यादव, डाॅ. रुचिन अग्रवाल, संजय शुक्ला, डा. विवेक मिश्रा, डा. विपुल कुमार और डा. रजनीश के साथ अमित पाल, संदीप चैहान, विशाल जौहरी का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा अमर शर्मा, विवेक द्विवेदी, विनीत शर्मा, ऋषभ गौर, प्रभाकर श्रीवास्तव, राजेश झा, प्रत्युष भारद्वाज, सुधीर शर्मा, मयंक शंखधार, पुनीत अरोरा, दीपक यादव, पुनीत आहूजा, सचिन पाठक, अमित सक्सेना, महेश पाल और उमेश सिंह ने भी सहयोग किया और सामान वितरण कराया।

    help to fire victims

  • धूमधाम से मनायी अम्बेडकर जयंती, निकाली शोभायात्रा

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    ambedkar jayantiबरेली। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बडेकर जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संगठनों ने कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर में शोभायात्रा भी निकाली गयी।

    राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन की बरेली इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शुक्रवार को प्रातः संगठन के सदस्य कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे। वहां इन लोगों डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

    इस मौके पर सौरभ शर्मा, नितेश शर्मा, आमोद शर्मा, हिमांशु दिवाकर, अमित भारद्वाज, अंकुर चैहान, उमेश गंगवार, अनिल कश्यप, आशीष मौर्य, रोहित मिश्रा आदि समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
    बाबा गाडगे सेवा संघ ने जीआईसी रोड स्थित आवास पर अम्बेडकर जयंती मनाई उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। इस अवसर पर सुभाष चैधरी, केशव कुमार, अशोक दिवाकर, अजय मौर्य, रमेश वर्मा, देशराज सागर, अमर पाल सिंह, किरन दीवाकर, रूपा देवी, गंगा देवी आदि मौजू रहे। इस मौके पर रेवड़िया बांटी गई।

    क्रिएट प्रोजेक्ट रामगंगा स्थित आश्रम में भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर जन्म दिव्यांगों के साथ धूमधाम से मनाया। बताया गया कि डा. अम्बेडकर का सपना था कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें न कोई उच्च कोटीका हो और न निम्न कोटिका। इस अवसर पर नया सवेरा के सचिव संजय शर्मा, प्रोजेक्ट के निदेश संजय सिंह मौजूद रहे।

    खान मौमोरियल पब्लिक स्कूल समिति मे भी बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने पेश किये कई छात्राओं ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रचार्या मोहसिना खान, प्रबंधक जेड खान के अलावा गांव के प्रधान मोमीन उद्दीन,सभासद गुलशन नवी पूर्व सभासद एजाज अहमद के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

    जिला कांग्रेस कमेटी ने भी बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित किये गये। इस अवसर पर गोष्टी में कहा गया उनके मार्गदर्शन नितियांे को सिद्वांतों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में चैमुखी विकास के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, मुजाहिद हसन खां, सैयद गुलफाम मियां, सैयद शाहिद, शकील अहमद खां, वीरलाल सिंह, केके गंगवार,फरहान अली, रविन्द्र मिश्रा, सन्तोष वर्मा आदि मौजूद रहे।

  • मानव सेवा क्लब ने किया डा. सुमन दुबे का सम्मान, डा. अरुण का अभिनन्दन

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    manav seva club bareillyबरेली। मानव सेवा क्लब और भारतीय पत्रकारिता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रोटरी भवन में 15वां सीमा स्मृति साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किय गया। इसमें लखनऊ की वरिष्ठ साहित्यकार डा. सुमन दुबे को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शहर विधायक डा. अरुण कुमार का भी अभिनन्दन किया गया।

    manav seva club bareillyकार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार किशन सरोज एवं विशिष्ट अतिथि आलोक यादव, डा. महाश्वेता चतुर्वेदी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एन.एल. शर्मा ने की। क्लब सचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने क्लब की गतिविधियों और सीमा स्मृति सम्मान के बारे में बताया। बताया कि क्लब अति जरूरतमंद कन्याओं के विवाह के लिए भी मदद करता है।

    अपने सम्बोधन में डा. सुमन दुबे ने स्व. सीमा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की और सम्मान के लिए आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने अपने गीत…मैं सुमन…, और लोगों की नजर में गीत गजल की रानी हूं, जो जीवन को अमृत कर दे वह गंगा का पानी हूं…गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जीवन की सार्थकता और सत्यता का संदेश दिया।

    इस अवसर पर निरुपमा अग्रवाल, रोहित राकेश, कमल सक्सेना, शकुन्तला सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, सत्येन्द्र सक्सेना, शीला श्रीवास्तव, कल्पना सक्सेना, मधु वर्मा, अभय भटनागर, वेद प्रकाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन इंद्र देव त्रिवेदी ने किया।

  • 24 घंटे बिजली के लिए केंद्र और UP सरकार के बीच ‘पावर टू आल’ समझौते पर हस्ताक्षर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश का केंद्र सरकार के साथ 24 घंटे बिजली के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ केंद्र और यूपी सरकार के संयुक्त प्रयास से हर घर तक पहुंचेगी बिजली उत्तर प्रदेश  के सभी घरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए ‘पावर टू आल’ हेतु केन्द्र और राज्य सरकार के बीच आज समझौता हो गया । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये । इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और उर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित थे ।

    शहरों की तरह उत्तर प्रदेश के सभी गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को ‘डायल 1912’ के माध्यम से शिकायत निवारण सुविधा का विस्तार किया जा रहा है ।कार्यक्रम में इसका ऐलान किया गया । केन्द्र सरकार के उपक्रम ‘एनर्जी एफीशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल)’द्वारा दस हजार सोलर पैनल एनर्जी एफिशियेंट पंप की स्थापना के लिए भी वितरण निगमों और ईईएसएल के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। विभिन्न बिजली उपभोक्ताओं को वितरण निगमों के माध्यम से ईईएसएल द्वारा एनर्जी एफिशियेंट बल्ब, पंखे और टयूबलाइट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के एमओयू पर दस्तखत हुए।

    प्रदेश के किसानों तथा शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के बकाये में विलंब अधिभार माफी योजना का शुभारंभ इस मौके पर किया गया । इसके अलावा शहरों की तरह ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं को भी डिजिटल ई-भुगतान की सुविधा का शुभारंभ किया गया ।उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के आठ उपकेन्द्र :लागत 331. 69 करोड रूपये: और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 12 उपकेन्द्र :लागत 75. 60 करोड रूपये: का लोकार्पण भी आज ही किया गया ।

    केंद्र सरकार के साथ 24 घंटे बिजली के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ

    – केंद्र और यूपी सरकार के संयुक्त प्रयास से हर घर तक पहुंचेगी बिजली

    – पिछली सरकार ने केंद्र का दिया पैसा नहीं लियाः योगी

    – केंद्र और यूपी सरकार के बीच तीन बड़े समझौते

    – 2019 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

    – सरकार बिना बिजली वाले 0.15 करोड़ घरों को देगी बिजली

    – बिजली उपभोक्ता टोल फ्री नंबर पर 24 घंटे शिकायते कर सकते है

    – ग्रामीण क्षेत्र में 1.12 करोड़ घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य

    – यूपी के लोगों के लिए बिजली सरचार्ज माफ

    – केंद्र और राज्य के बीच पावर फॉर ऑल समझौता

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!