श्रीनगर ।श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के दिन बड़गाम जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल (CRPF) पर हमले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों पर हमले वाले वीडियो के मामले में 11 लोगों की पहचान की गयी है और इनमें से पांच की गिरफ्तारी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है।वैद्य ने कहा कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।
11 identified, 5 of them arrested, 2 others being questioned & the main accused is absconding: SP Vaid, J&K DGP on CRPF assault video. pic.twitter.com/er2xiffIhN
— ANI (@ANI) April 14, 2017
श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में नौ अप्रैल को उपचुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवानों को कथित तौर पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाया गया है कि अर्धसैनिक बलों का एक समूह ईवीएम ले जा रहा है जिनसे कश्मीरी युवक मारपीट कर रहे हैं।सीआरपीएफ ने कहा था कि वीडियो सही है और घटना बडगाम जिले के चांदपुरा के करालपुरा इलाके की है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के दिन की बडगाम जिले से सामने आने वाली ‘अस्वीकार्य’ घटनाओं के परेशान करने वाले वीडियो पर राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो पर चिंता व्यक्त की और पुलिस को ‘घटनाओं के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.’ सूत्रों ने कहा कि महबूबा ने कैमरे में कैद हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं ‘अस्वीकार्य’ हैं।