Blog

  • भीम एप्प का आधार वर्जन लॉन्च,पीएम मोदी ने कहा-लोगों को इससे जोड़िए और पैसे कमाइए

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली।  डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जंयती के मौके पर PM मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस डिजीटल युग में अंगूठा आपकी ताकत बन चुका है लेकिन पहले यह अनपढ़ होने की निशानी था।उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब दुनिया भर में भीम एप्प पर शोध होंगे।

    पीएम मोदी ने कहा कि रेफरल स्कीम में हिस्सा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का हिस्सा बनें।14 अक्टूबर तक भीम आधार स्कीम में रेफरल योजना चलेगी।उन्होंने कहा कि नौजवानों को इसमें शामिल होने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं। भीम एप्प रैफरल स्कीम के जरिये नौजवान पैसा कमा सकते हैं।

    पीएम मोदी ने कहा कि कि भीम एप्प से लोगों को जोड़कर आप पैसे भी कमा सकते है। भीएम एप्प से एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रुपए मिलेंगे।उन्होंने कहा कि कम नगद से भी कारोबार चलाया जा सकता है। ज्यादा कैश से अच्छा कम और बुरा ज्यादा होता है।इसलिए कम नगद से भी कारोबार चलाया जा सकता है। वो दिन दूर नहीं जब गरीब लोग भी ‘डिजीधन, निजीधन’ बोलेंगे।कम कैश की ओर देश को ले जाने की कोशिश होनी चाहिए।

    भीएम एप्प से लेनदेन पर व्यापारी को 25 रुपए मिलेंगे।

    -भीएम एप्प से एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रुपये मिलेंगे।

    -जो व्यापारी इसे अपने यहां लागू करेगा उसे 25 रुपये मिलेंगे।

  • FDSC ने सेमिनार में दिये आर्थिक आजादी और सुरक्षित निवेश के टिप्स

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    Future development saving care Nidhi limited Future development saving care Nidhi limited बरेली। शहर की फ्यूचर डवलपमेण्ट सेविंग केयर निधि लिमिटिड (FDSC) कम्पनी ने यहां रोटरी भवन में आर्थिक आजादी पर अपने निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए मोटिवेशनल समिट का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें वक्ताओं ने लोगों को सुरक्षित निवेश के लिए टिप्स दिये।

    मुख्य वक्ता सचिन श्याम भारतीय ने को लोगो को बचत, रोजगार, सफलता के सूत्र बताये। कहा कि बचत को सही दिशा और स्थान पर निवेश से भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है।

    असम से आये वक्ता जोगेन्द्र सिंह ‘वीर जी‘ ने लोगो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अब केवल बचत का समय नहीं है। बचत तो करो लेकिन उसे इन्वेस्ट जरूर करो। क्योंकि बिना निवेश किये धनवृद्धि नहीं होती।

    कम्पनी के सीएमडी अनिल कुमार ने कम्पनी की योजनाओं और लक्ष्यों को विस्तार से बताया। इसके अलावा मल्टीलेबिल मार्केटिंग एक्सपर्ट ललित शर्मा, शिवलाल, सुधीश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन अतुल शर्मा ने किया।

    इस मौके पर मनोज, शिवलाल, प्रशान्त, राजीव, दीपक ,अतुल शर्मा, ठाकुर दास, रक्षपाल, धर्मपाल आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • ISIS को निशाना बनाकर अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया सबसे बड़ा बम

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    GB-43 Bombनई दिल्ली । अमेरिका ने ख़तरनाक इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों को निशाना बनाकर गुरुवार को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया । यह बम साढ़े नौ हजार किलोग्राम का है । अमेरिका ने एक विशाल GBU-43 बम गिराया । पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार इस बम का प्रयोग किया गया है और इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया ।समाचार एजेंसी एएफपी ने यह ख़बर पेंटागन के हवाले से दी है। ऐसा

    अमेरिका ने आज अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया । अमेरिका ने पहली बार जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है । बताया जा रहा है कि ये बम खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस गुफाओं पर गिराए गए हैं । इस ब्लास्ट का रेडियस तकरीबन 300 मीटर बताया जा रहा है । अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय समय अनुसार तकरीबन 7 बजे बम को एमसी-130 लड़ाकू विमान से गिराया गया है । इस अमेरिकी हमले में 18 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है । संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी (मदर ऑफ ऑल बम) बताया है ।

    ‘यूएस फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि ‘जीबीयू 43-बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक ‘सुरंग परिसर’ में गिरा । हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजकर 32 मिनट पर हुआ । पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है ।

    जानें क्या है GBU-43/B 
    अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान पर जो बम गिराया है, उसे GBU-43/B कहते हैं। इसे मेसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) कहते हैं । ये गैर परमाणु बम है, जिसे सभी बमों का जनक कहा जाता है । इससे होने वाले धमाके की शक्ति 11 टन टीएनटी के बराबर होती है । यही नहीं किसी भी जगह गिराने के लिए MC-130 स्पेशल एयरक्राफ्ट की जरूरत होती है।
    एजेंसी
  • अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल ने मनाया 30वां स्थापना दिवस

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूलबरेली। अल्मा मातेर डे-बोर्डिंग स्कूल का तीसवां स्थापना दिवस वैशाखी पर गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने गीत-संगीत के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। काॅलेज प्रबंधन ने बताया कि 29 साल पूर्व वैशाखी पर्व पर ही विद्यालय की नींव रखी गयी थी।

    इस अवसर पर विद्यालय के छात्र रहे माॅडल-एक्टर आर्यन कालरा ने बच्चों के साथ अपने बचपन के अनुभव बांटे। उन्होंने बताया कि बचपन में स्कूल में सीखी घुड़सवारी और तैराकी उनके काम आयी। बताया कि जब शुरू में विज्ञापन शूट करने का आॅफर मिला तो पानी की गहराई में जाकर शूट करना था। अगर उन्होंने स्कूल में तैराकी नहीं सीखी होती तो शायद विज्ञापन शूट नहीं कर पाते।

    इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, प्रशासक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!