Blog

  • जवानों पर पड़ने वाले हरेक थप्पड़ का जवाब कम-से-कम 100 जिहादियों के खात्मे से हो:गौतम गंभीर

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली। श्रीनगर में चुनाव संपन्न कराने के बाद वहां से लौट रहे सीआरपीएफ जवान को कश्मीरी युवाओं द्वारा लात मारे जाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के एक दिन बाद गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कश्मीर के युवाओं पर करारा हमला बोला है

    गंभीर जो कि ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचार रखने में पीछे नहीं रहते, जवान को लात मारे जाने की घटना पर कश्मीर के युवाओं को ट्विटर पर निशाने पर लिया

    गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, हमारे सेना के जवानों पर पड़ने वाले हरेक थप्पड़ का जवाब कम-से-कम 100 जिहादियों के खात्मे से होगा. ‘जिन्हें आजादी चाहिए वो भारत छोड़ दें! कश्मीर हमारा है

    गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘लगता है देशद्रोही हमारे तिरंगे का रंग भूल गए हैं: केसरिया रंग – हमारे क्रोध की आग को दर्शाता है, सफेद – जिहादियों को कफन में लपेटना और हरा – आतंक के लिए नफ़रत.’

     

  • विधानसभा उप-चुनाव परिणाम : दिल्ली समेत 5 राज्यों में BJP की बड़ी जीत,ज़मानत भी नहीं बचा सकी AAP

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    नई दिल्ली । 8 राज्यों में 10 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में भाजपा ने हिमाचल की भोरंज, असम की धेमाजी, मध्य प्रदेश की बांधवगढ़, राजस्थान की धौलपुर और दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट जीत ली है। इसके अलावा पार्टी मध्यप्रदेश की अटेर सीट पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक की दोनों सीटों पर फिर से जीत दर्ज की है। मध्यप्रदेश, असम, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 9 अप्रैल को उप-चुनाव कराए गए थे।

    नतीजे घोषित होने से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजौरी विधानसभा सीट पर मानी हार।

    राजौरी विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की. उन्होंने 14,652 से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्त हराया.

    आप की जमानत जब्त
    मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और लगभग 12 बजे परिणाम आ गया था. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव परिणाम में भाजपा अकाली उम्मीदवार सिरसा को कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदीला के मुकाबले लगभग 15 हजार मतों से जीत हासिल हुयी जबकि हरजीत सिंह महज 10 हजार मत मिलने के साथ ही तीसरे स्थान पर रहे। वह जमानत बचाने के लिये जरूरी कुल वैध मतों का 16 प्रतिशत भी हासिल नहीं कर सके।

    – भाजपा ने हिमाचल की भोरंज सीट पर जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल धीमान ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर यह उपचुनाव 8290 वोटों से जीत लिया।

    – दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट से भाजपा-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला को 14,652 वोटों से हराकर आम आदमी पार्टी से यह सीट छीन ली. यहां आप तीसरे नंबर पर रही।

    – असम की धेमाजी सीट भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। पार्टी के उम्मीदवार रानोज पेंगु ने यहां 9,285 वोट से जीत दर्ज की है।

    – मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की बांधवगढ़ सीट से शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री सिंह को 25476 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है।

    – मध्यप्रदेश में भिंड जिले की अटेर सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से आगे चल रहे हैं। यह सीट कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे के निधन के बाद खाली हुई थी।

    – राजस्थान के धौलपुर से भाजपा प्रत्याशी शोभारानी ने कांग्रेस प्रत्याशी बनवारी लाल शर्मा को हराकर जीत दर्ज कर ली है। अभी तक यह सीट बसपा के पास थी जिसका विधायक जेल चला गया। इस वजह से यह सीट खाली हुई थी।

    कर्नाटक की नंजनगुड और गुंदलपेट सीट फिर जीती कांग्रेस

    – कर्नाटक के चामराजनगर जिले की ननजनगुड सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काले एन. केशवमुट्टी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास प्रसाद को 21334 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है। नंजनगुड में पूर्व मंत्री वी. श्रीनिवास प्रसाद के इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराया गया। पिछले साल मंत्रिमंडल पुनर्गठन के दौरान हटाए जाने से नाराज होकर श्रीनिवास प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ दी थी।

    – कर्नाटक के गुंदलपेट विधानसभा सीट से कांग्रेस की एम.सी. मोहन कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 10,877 वोटों से हराया. गुंदलपेट में तत्कालीन विधायक एच.एस. महादेव प्रसाद के निधन के कारण उपचुनाव हुआ है। कांग्रेस ने महादेव प्रसाद की पत्नी गीता उर्फ एम.सी. मोहन कुमारी को उम्मीदवार बनाया था।

    तृणमूल कांग्रेस ने जीती कांथी दक्षिण सीट

    – पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस की चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर चंद्रिमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार वोटों से हराया। कांथी दक्षिण सीट पर टीएमसी से चंद्रिमा भट्टाचार्य, लेफ्ट फ्रंट से उत्तम प्रधान और भाजपा से सौरिन्द्र मोहन जान उम्मीदवार थे। यह सीट पहले भी टीएमसी के पास थी लेकिन विधायक दिब्येंदु अधिकारी तमलुक से सांसद बन गए जिससे यह सीट खाली हुई थी।

    झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट पर जेएमएम आगे

    – झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट पर जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के साइमन मरांडी आगे चल रहे हैं। इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनिल मुरमु के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। पिछले 40 सालों से इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा रहा है।

  • रेलवे ने शुरू की ‘नकी की दीवार‘, जरूरतमंदों की मदद को आगे आयें लोग

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook

    neki ki deewar at bareilly junction बरेली। उत्तर रेलवे ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक अनूठी कार्य किया है। रेलवे ने बरेली जंक्शन पर स्टेशन परिसर में एक काउण्टर बनाकर उसे ‘नेकी की दीवार‘ नाम दिया है। टिनशेड में बने इस काउण्टर दीवार के सहारे कुछ अलमारी नुमा शेल्फ लगायी गयी हैं। इसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता का सामान निःशुल्क मिल जाता है। वह जो चाहे वहां से ले जा सकते हैं।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार देश में बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो अपनी जरूरत का सामान एकत्र नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास आवश्यकता से बहुत ज्यादा सामान है। ऐसे में रेलवे ने दोनों के बीच एक सेतु का काम करने का प्रयास किया है।

    इस ‘नेकी की दीवार‘ पर वे लोग अपने घर में उपयोग नहीं हो रहा सामान लाकर रख देते हैं। इसमें जूते, कपड़े या अन्य कोई सामान लोगों की जरूरत का हो सकता है। और जो जरूरतमंद गरीब लोग होते हैं वे यहां से आकर अपनी आवश्यकतानुसार सामान ले जाते हैं।

  • स्कूलों में पढ़ाया जा रहा लड़कियों का Best फिगर साइज़, भड़का आक्रोश 

    WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
    best figure size of girls
    फोटो साभार: twitter

    नयी दिल्ली। अब बारहवीं कक्षा की ‘हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन विषय के तहत महिलाओं का फिगर साइज पढ़ाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 12 कक्षा 12 की शारीरिक शिक्षा की किताब में 36-24-36 को ‘महिलाओं के शरीर के लिये सबसे अच्छे आकार’ के तौर पारिभाषित किया गया है।

    इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है और आलोचक किताब से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। यह वाकया ऐसे समय सामने आया है जब पाठ्यक्रमों और स्कूलों में पढ़ाई जा रही सामग्री की जांच की कमी को लेकर बहस होती रही है।

    डॉक्टर वी के शर्मा की लिखी और दिल्ली स्थित न्यू सरस्वती हाउस प्रकाशन की ‘हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन’ शीर्षक वाली किताब सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न स्कूलों में पढ़ायी जाती है। सीबीएसई ने हालांकि स्पष्ट किया कि उसने, ‘अपने स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किसी भी किताब की अनुशंसा नहीं की है।’

    किताब के पाठ ‘फिजियोलॉजी एंड स्पोर्ट्स’ के एक अंश में कहा गया, ‘महिलाओं के 36-24-36 आकार को सबसे अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि मिस वल्र्ड या मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं में इस तरह के शरीर के आकार का भी ध्यान रखा जाता है।’ सोशल मीडिया पर किताब का यह अंश वायरल हो रहा है.

    https://twitter.com/rishibagree/status/851994467628404736

    ट्विटर पर विभिन्न यूजर्स ने तस्वीरें साझा कर इस अंश का जिक्र किया और मांग की कि प्रकाशक इस सामग्री को वापस ले और स्कूलों के पाठ्यक्रम से यह किताब हटायी जाये।

    सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘विद्यालयों से यह उम्मीद की जाती है कि वह किसी निजी प्रकाशक की किताब का चयन करते समय बेहद सावधानी बरतेंगे और सामग्री की जांच जरूर की जानी चाहिये जिससे ऐसी किसी भी आपत्तिजनक चीज को हटाया जा सके जिससे किसी वर्ग, समुदाय, लिंग, धार्मिक समूह की भावनाएं आहत हों। विद्यालयों को अपने द्वारा निर्धारित किताब की सामग्री की जिम्मेदारी लेनी होगी।’

     

WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
WhatsAppTwitterEmailLinkedInFacebook
error: Content is protected !!