लखनऊ। जुझारू आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकाने के मामले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। लखनऊ पुलिस जल्द ही मुलायम सिंह यादव की आवाज के नमूने लेगी। इस मामले की जांच कर रहे सीओ कृष्णानगर दिनेश सिंह ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की है।
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के मुताबिक सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की आवाज के नमूने लेकर फॉरेंसिक लैब में उनके परीक्षण का आदेश किया था, लेकिन पुलिस इस कार्रवाई को टालती रही। अब सरकार के बदलते ही मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इससे मुलायम सिंह यादव पर शिकंजा कसने लगा।
मालूम हो कि अमिताभ ठाकुर ने 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव पर फोन से धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी जिसके बाद मुकदमें की पुर्नविवेचना का आदेश हुआ और मामला हजरतगंज से लेकर सीओ कृष्णानगर को स्थानांतरित कर दिया गया। सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है।