Religion-Spirituality

फागुन की पूर्णिमा पर निकली ‘वर्ल्ड हेरिटेज’ में शामिल “राम बारात”, जमकर उड़ा रंग

BareillyLive : ब्रह्मपुरी से आज ऐतिहासिक रामबारात निकाली गई। इस मौके पर हजारों लोग भगवान राम की इस बारात के साक्षी बने। होली औऱ बारात के मौके पर हुरियारों ने एक दूसरे से जमकर मोर्चा लिया। यूपी का बरेली जिला उन शहरों में शुमार रखता है जहां की होली विरासत के रूप में अपनी पहचान रखती है। यही वजह है कि होली के मौके पर दूर दूर से होली के रंग में रंगने के लिए अपने करीबियों के यहां बरेली आते है। बरेली में होली के मौके पर दुनिया की ऐतिहासिक और इकलौती राम लीला होती है। इसकी शुरुआत ब्रिटिश काल मे 1861 में शुरू हुई थी तबसे ये यहां लगातार हो रही है और फागुन की पूर्णिमा यानी छोटी होली वाले दिन राम बारात निकाली जाती है। जो शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुज़रती है। इस दौरान पूरा शहर होली के रंगों में सराबोर हो जाता है। 2008 में यूनेस्को ने इस रामलीला को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल किया था। 2015 में बरेली की होली वाली रामलीला को विश्व धरोहर भी घोषित किया गया। रामलीला का खास आयोजन राम बारात होती है। राम बारात फागुन की पूर्णिमा (छोटी होली) वाले दिन राम बारात निकाली जाती है। राम बारात में प्रभु श्री राम की झांकी, भगवान नरसिंह की झांकी के अलावा सैकड़ो खुले ट्रालो में बड़े बड़े ड्रमों में रंग भरकर रखा जाता है। सभी ट्रालो पर सैकड़ो हुरियारे होते है जो बड़े बड़े पम्पो से एक दूसरे पर रंगों की बौछार करते है। बरेली की होली पर ये रामबारात अपने आप मे इसलिए और खास हो जाती है क्योंकि यहां शहर के मुख्य चौराहों पर हुरियारों के ऊपर लोग रंगों की बरसात करते है तो कहीं कहीं पर मुस्लिम समुदाय के लोग फूलों से राम बारात का स्वागत करते है। यानी हिन्दू मुसलमान मिलकर इंसानी रंगों को चटक प्रदान करते है हालांकि कुछ जगहों पर शरारती तत्वों द्वारा छुट पुट उपद्रव भी किया जाता है साथ ही लोग होली में नशा करके मारपीट करते हैं कीचड़ दूसरों पर फेंकते हैं महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। कोई किसी के कपड़े फाड़ता है तो कोई अर्धनग्न होकर सड़क पर लेट कर डांस भी करता है। होली के कई रंग यहां दिखाई देते हैं।आज ये ऐतिहासिक बारात पूरे वैभव और उल्लास के साथ निकली। कहीं फूलों की बरसात हुई तो कहीं गुलाल उड़ाकर राम बारात का उत्साहपूर्वक स्वागत हुआ। ब्रह्मपुरी से पारंपरिक तरीके से पूजा- अर्चना के बाद रथ में श्रीराम की झांकी निकली और आगे बाजे गाजे के साथ नाचते झूमते हुरियारों की टोली।

खत्री महासभा के अध्यक्ष अनुपम कपूर ने श्रीराम की आरती उतारी। सभा के अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, डॉक्टर विनोद पागरानी सहित समस्त पदाधिकारियों ने विधि विधान से पूजन किया और जय श्री राम के जयकारों से इलाका गूंज उठा। जगह जगह रंगों की जबरदस्त मोर्चाबंदी हमेशा की तरह उत्साह के रंग में सराबोर रही। राम बारात के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम दिखे और संवदेनशील क्षेत्रों में फोर्स भी तैनात रही। बड़ी ब्रह्मपुरी से शुरू हुई राम बारात बिहारीपुर ढाल, इस्लामिया मार्केट, नावल्टी चौराहा, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी, श्यामगंज, सिकलापुर, मठ की चौकी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला, सिटी स्टेशन से डलाव वाली मठिया होती हुई बमनपुरी के नरसिंह मंदिर पर समाप्त हुई। जिला परिषद गेट पर कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने राम बारात का स्वागत किया और फ़िर वो भी रथ पर सवार हो गए, सभा के सभी पदाधिकारी पूरे रास्ते मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभाते दिखे। बड़े बाजार में सीताराम कूँचा पर दीपक सामवेदी, लकी, दीपू रस्तोगी, संजय गोयल, संजय आनंद, सतीश अग्रवाल, रोमी वीर जी, संजय रस्तोगी संजय आनंद, रचित रस्तोगी ने राम बारात का भव्य स्वागत किया। प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि कल भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा निकलेगी। जो यहीं आकर दोपहर एक बजे संपन्न होगी। राम बारात में अंशु सक्सेना, महेश पंडित, पंकज मिश्रा, राजू मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, लवलीन कपूर, नवीन शर्मा, विवेक शर्मा, गौरव सक्सेना, पंडित सुरेश कटिहा, सत्येंद्र पांडेय, महिवाल रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, पंडित विनोद शर्मा, संजीव रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, सुनील रस्तोगी, दिनेश दद्दा, अजीत रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, बंटी रस्तोगी, अनिल कुमार सैनी, सुरेश रस्तोगी, आशीष रस्तोगी आदि रामभक्त शामिल रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago