Religion-Spirituality

शारदीय नवरात्र आज से, इस बार अश्व पर होगा आगमन

शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं। इस काल में माता दुर्गा की आराधना सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्र का आगमन अश्व (घोड़े) पर होगा जिसके परिणामस्वरूप छत्र भंग, पड़ोसी देशों से युद्ध, आंधी-तूफान आदि की आशंका है। सर्व-रूप में कहें तो आने वाले वर्ष में कुछ राज्यों में सत्ता में उथल-पुथल हो सकती है और सरकारों को जन विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। कृषि के मामलों में आने वाला साल सामान्य रहेगा। देश के कई भागों में कम बारिश होने से कृषि को हानि होगी और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बार नवरात्र की विदाई भैंसे पर होगी। इसको भी अच्छा नहीं माना जाता है।

नवरात्र में घटस्थापना और पूजन समय

ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार, 16 अक्टूबर को रात्रि 1:00 बजे से प्रतिपदा प्रारंभ होगी जोकि 17 अक्टूबर को रात्रि 9:08 बजे तक रहेगी। घट स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः 6:27 बजे से 10:13 बजे तक का है। इसके उपरांत अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:44 से 12:49 तक शुभ रहेगा।

नवरात्र पूजन विधि

सर्वप्रथम एक दिवस पूर्व मन-वचन-कर्म से हम सद् संकल्प लें। तत्पश्चात प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ एवं स्वच्छ वस्त्र आदि पहनें। पूजन सामग्री को एक दिन पूर्व ही एकत्रित कर लें और पूजा के थाल को सजा लीजिए। मां दुर्गा की प्रतिमा को लाल रंग के वस्त्र में रखें तो सर्वोत्तम होगा।

मिट्टी के बर्तन में जौ के बीज बोएं और नवमी तक प्रतिदिन इसको जल प्रदान करें।

पूर्ण विधि के अनुसार शुभ मुहूर्त में कलश को स्थापित करें। इससे पहले कलश को गंगाजल से भरना चाहिए। उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें। नारियल को लाल कपड़े में लपेट कर कलावा से बांध दें। तत्पश्चात इसको मिट्टी के बर्तन पर रखना चाहिए।  फूल, कपूर और ज्योति के साथ पंचोपचार पूजन करें।

9 दिन तक मां दुर्गा से संबंधित मंत्रों का जाप एवं माता का स्वागत करके उनसे सुख-समृद्धि की कामना करनी चाहिए।

अष्टमी और नवमी को माता दुर्गा की पूजा के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन करना और उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाना चाहिए। तत्पश्चात जो घट स्थापित किया है, उसका विसर्जन करके मां की आरती गाएं, उन्हें फूल और चावल चढ़ाएं और वेदी से कलश का उठाएं।

यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि यदि संभव हो तो प्रतिदिन एक कन्या का पूजन करें और नवमी को उसे संपूर्ण वस्त्र आदि देकर विदा करें तो सर्वश्रेष्ठ होगा।

नवरात्र के लिए पूजन सामग्री

मां दुर्गा की धातु की प्रतिमा सबसे अच्छी मानी जाती है और यदि नहीं है तो चित्र भी श्रेष्ठ रहता है। लाल चुनरी, आम की पत्तियां, चावल, दुर्गा सप्तशती की पुस्तक, लाल कलावा, गंगाजल, चंदन, नारियल, कपूर, जौ के बीज, मिट्टी का बर्तन, गुलाल, सुपारी, पान के पत्ते, लवंग (लौंग) इलायची, कपूर आदि को पूजा की थाली में रखना चाहिए।

नवरात्र में रंगों का महत्व

नवरात्र की अवधि में हर दिन का एक रंग होता है। इन रंगों का उपयोग करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मार्कंडेय पुराण के अनुसार रंगों का क्रम इस प्रकार है- प्रतिपदा पीला, द्वितीयी हरा, तृतीया भूरा, चतुर्थी नारंगी,पंचमी सफेद,  षष्ठी लाल, सप्तमी नीला, अष्टमी गुलाबी और नवमी बैजनी।

किस दिन किसका पूजन

प्रथम दिवस माता शैलपुत्री, द्वितीय दिवस ब्रह्मचारिणी, तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा, चतुर्थ दिवस मां कुष्मांडा, पंचम दिवस स्कंदमाता, छठवें दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नवे दिन माता सिद्धिदात्री।

मार्कंडेय पुराण के अनुसार मां के इन रूपों की आराधना जो व्यक्ति सच्चे मन से करता है उसे हर प्रकार की सुख-संपत्ति प्राप्त होती है।

नौ दिन में पूरे होंगे सभी पर्व

शारदीय नवरात्र में प्रतिपदा से दसवीं तक का पर्व 9 दिन में मनाया जाएगा। प्रतिपदा 17 अक्टूबर को और विजयादशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी क्योंकि तिथियों का चढ़ाव-उतार हो रहा है। यहां जानने योग्य विशेष बात यह है कि 24 अक्टूबर को प्रातः 6:58 तक अष्टमी है और तत्पश्चात नवमी। इस कारण अष्टमी और नवमी का पूजन एक ही दिन करना उचित होगा। 25 अक्टूबर को प्रातःकाल 7:41 बजे दशमी तिथि शुरू हो जाएगी। इस कारण दशहरा और अपराजिता पूजन एक ही दिन होंगे जो कि सर्वश्रेष्ठ है। इस प्रकार 9 दिन में 10 पर्व संपन्न होंगे।

हवन-पूजन 23 अक्टूबर को दोपहर 1:56 बजे से 24 अक्टूबर को सायंकाल तक करना फलदायी होगा।

-राजेश कुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य, बरेली
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago