देवशयन एकादशी आज : योगनिद्रा में श्रीहरि , अब चार माह तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

बरेली। भारतीय शास्त्रों के अनुसार चतुर्मास सृष्टि के पालनहार श्रीहरि भगवान विष्णु का शयनकाल माना जाता है। आज के दिन अर्थात आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयन एकादशी कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन से श्रीहरि योग निद्रा में चले जाते हैं। इसके बाद श्रीहरि देवउठान एकादशी को इस योगनिद्रा से बाहर आते हैं। भारतीय संस्कृति में इन दोनों एकादशी तिथियों का विशेष महत्व है। इस प्रकार यह चार्तुमास भगवान विष्णु का शयनकाल कहलाता है और इस दौरान विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

देवशयन एकादशी से देवउठनी एकादशी के बीच के चार महीने स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने गए हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए विविध प्रकार के व्रत, उपवास, पूजा और अनुष्ठान का विधान है। चार्तुमास ईश वंदना का विशेष पर्व है। चार्तुमास में व्रत के दौरान कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश पवन के अनुसार श्रावण मास में शाक, भाद्रपद महीने में दही, अश्विन महीने में दूध और कार्तिक माह में दाल का सेवन नहीं करना चाहिए।

इसके धार्मिक कारणों के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। इन दिनों बरसात के मौसम के चलते विभिन्न कीटों का प्रादुर्भाव होता है। विभिन्न शाक और वनस्पतियों में इन कीटों का प्रकोप रहता है। ऐसे में इनका सेवन अनेक रोगों का कारण बनता है।

इसी तरह चार्तुमास का व्रत करने वाले व्यक्तियों को मांस, मधु, शैया, शयन का त्याग करना चाहिए। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए गुड़, तेल, दूध दही और बैगन भी नहीं खाना चाहिए। चार्तुमास में भगवान विष्णु की आराधना विशेष रूप से की जाती है। इस अवधि में पुरुष सूक्त, विष्णु सहस्त्रनाम अथवा भगवान विष्णु के विशेष मंत्रो के द्वारा उनकी उपासना करनी चाहिए।

शयन पूजन की विधि

देवशयन एकदशी पर भगवान विष्णु के विग्रह को पंचामृत से स्नान कराकर चन्दन, धूप-दीप आदि से पूजन करना चाहिए। उसके बाद चांदी, पीतल आदि की शय्या पर बिस्तर बिछाकर उस पर पीले रंग का रेशमी कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु को शयन करवाना चाहिए।

देवशयन का वैज्ञानिक महत्व

पौराणिक आख्यानों के अनुसार आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन करने चले जाते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी को उनका जागरण होता है। संस्कृत साहित्य में हरिः शब्द भगवान विष्णु, सूर्य, चन्द्र और वायु के लिए विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है इस समय प्रमुख शक्तियां सूर्य, चन्द्र, वायु आदि मंद पड़ जाते हैं और वातावरण में इनसे प्राप्त होने वाले तत्वों की कमी विज्ञान की दृष्टि से भी सिद्ध होती है।

चर्तुमास का महत्व

चर्तुमास की शुरुआत गुरुपूजन से होती है। जब लोग अपने गुरू या गुरुतुल्य व्यक्तियों के पास जाकर चौमासे में दिनचर्या एवं पूजा-पाठ और खान-पान के नियम रखने की आज्ञा लेते हैं। इस बार की विशेष बात यह है कि गुरु पूर्णिमा वाले दिन खग्रास चन्द्र ग्रहण दिनांक 27जुलाई 2018 को रात 11ः54 मिनट से लग रहा है। अतः इस ग्रहण का सूतक दोपहर 2ः54 बजे से लगेगा। इससे पूर्व गुरु पूर्णिमा के पूजा से संबंधित सारे कार्य सूतक लगने से पहले सम्पन्न किए जाएंगे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago