BareillyLive: ख़ानकाह वामिकया निशातिया शाहदाना वाली रोड पर 77 वां सालाना उर्स की शुरुआत सुबह 10 बजे महफिले तिलावते कुराने पाक से हुआ जिसमें सय्यद अनस वामिकी, हाफिज अफजल अहमद, हाफिज मुजाहिद वामिकी ने हज़रत वामिक मियां के लिखे हुए नातो मनकबत के कलाम पेश किये और साहिबे सज्जादा हज़रत सय्यद मोहम्मद मियां साहब ने दुआ की। दरगाह आले रसूल ख़ानकाहे वामिकया शाहदाना वाली रोड, शाहमत गंज बरेली शरीफ के मीडिया प्रभारी जावेद कुरैशी ने मीडिया को बताया 77वॉ सालाना उर्से वामिकया का आगाज सुबह 10 बजे कुरआन ख्वानी से शुरू हुआ नातोमंकबत सलातो सलाम के साथ लंगर हुआ। बाद नमाजे जुहर सज्जाद नशींन बदरे तरीक़त मौलाना सय्यद असलम मियाँ वामिकी की कयादत मे पहला चादरों का जुलूस बाग अहमद अली तलब से निकला, जिसमे सरताज वामिकी, मेराज वामिकी, शालू वामिकी, अशरफ वामिकी, फैज़ी वामिकी ने बदरे तरीकत मौलाना सय्यद असलम मियाँ वामिकी का इस्तकबाल किया और उसी के साथ ख़ानकाह से जुड़े हुये लोगों की दस्तारबंदी की बदरे तरीकत मौलाना सय्यद असलम मियाँ वामिकी ने हाफिज़ अलाउद्दीन वामिकी को परचमे वामिकी (झंडा) देकर जुलूस रवाना किया। जुलूस अपने पुराने रास्तों से होता हुआ आज़म नगर ख्वाजा चैक में मो0 अकरम कुरैशी के माकन पर पहुँचा जहां फरहान चिश्ती, कफील कुरैशी, चमन कुरैशी, खुर्शीद उल हसन, मेराज साबरी, अदि ने ब्रादराने कुरैश की जानिब से इस्तकबाल किया। जुलूस आगे बड़ता हुआ बांस मंडी मजार पतंग शाह पर पहुंचा जहाँ पर बांस मंडी के तमाम दुकानदारों ने जुलूस का इस्तकबाल किया और दस्तारबंदी की खासतौर पर अकील वारसी, गुलजार, शोएब, नवेद, हाफिज आरिफ, इसरार बेग, हाफिज आरिफ, वसीम, हाजी पप्पू, हाजी नईम, असद अशरफी, अली राजा, आसिफ बेग आदि लोग मौजूद थे। इसी के साथ साहू गोपीनाथ मार्किट के हाजी पप्पू, गुड्डू, शब्लू, शहजाद वाली खां, हाजी जाहिद, अजीम आदि ने लंगर तकसीम किया, शाहमत गंज चैराहा पे हिन्दू-मुस्लिम दुकानदारों ने मिलकर स्वागत किया, जुलूस मगरिब के वक्त ख़ानकाह पहुंचा जहाँ पर नमाजे मगरिब के बाद पहली नजर पेश हुई तमाम जुलूस में शरीक होने वलों के लिए दुआए खास की गयी।
मीडिया प्रभारी जावेद कुरैशी ने बताया कल 13 नवम्बर बरोज इतवार को चादरों का जुलूस हाजियपुर चुंगी के पास रफीक अहमद वामिकी के मकान से दरगाह आले रसूल पहुचेगा बाद नमाजे मग़रिब आस्ताने में चादरे पेश होंगी व रात को महफिले सिमा (कव्वाली) होगी जो सुबह तक जारी रहेगी, जिस में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे। इस मौके पर डा0 महमूद हुसैन वामिकी, जफर बेग, हाफिज अलाउद्दीन, सय्यद हसनैन वामिकी, फिरोज वामिकी, उसमान चमन, शानू वामिकी, सरताज खाॉं, सय्यद चाँद मियां, हाफिज मुजाहिद वामिकी, सय्यद जहाँगीर अशरफ वामिकी, अयाज हुसैन वामिकी, मुकीम वामिकी, सलीम वामिकी, निराले वामिकी, अजहर खां वामिकी, जहीर वामिकी, हाफिज अफज़ाल वामिकी, नबी अहमद वामिकी, सय्यद जीशान वामिकी, सय्यद सलमान वामिकी, सय्यद अरमान वामिकी आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…