Science & Technology News

टला खतरा! पृथ्वी के अत्यंत करीब से गुजरा कार के आकार का एस्टेरॉयड

Science & Technology Desk: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एक SUV-कार के आकार के Asteroid के पृथ्वी से 1,830 मील ऊपर से गुजरने की जानकारी दी है। NASA ने मंगलवार (19 -08 -2020) को बताया कि कार के आकार का यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के ऊपर से गुजरा है, लेकिन इससे किसी भी तरह का खतरा नहीं था।

NASA के अनुसार, पहले भी एस्टेरॉयड पृथ्वी के ऊपर से गुजरे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी के इतना करीब आया हो। नासा की जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी (Jet Propulsion Laboratory -JPL) ने कहा कि 2020QG नामक यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता भी, तो किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं थी।

NASA ने कहा है कि लगभग तीन से छह मीटर लंबा एस्टेरॉयड हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से के ऊपर से रविवार को गुजरा था। यह करीब 8 मील प्रति सेकेंड की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। NASA के अनुसार, पृथ्वी के पास से लगभग इसी आकार के एस्टेरॉयड गुजरते रहते हैं, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड करना मुश्किल होता है। ये केवल तभी संभव होता है जब वे सीधे पृथ्वी की तरफ आ रहे हों। ऐसी स्थिति में आमतौर पर वायुमंडल में विस्फोट होता है।

2013 में रूस का चेल्याबिंस्क भी एक ऐसी ही खगोलीय घटना का गवाह बना था, जब तेज रोशनी छोड़ते हुए एक उल्कापिंड वहां जा गिरा था। इस घटना में एक हजार के आसपास लोग घायल हुए थे। रूसी वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि उल्कापिंड धरती के वायुमंडल में करीब 54,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घुसा और धरती से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर कई छोटे टुकड़ों में बिखर गया।

NASA का मिशन बड़े एस्टेरॉयड (460 फीट) की निगरानी करना है, जो वास्तव में पृथ्वी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, लेकिन वह छोटे एस्टेरॉयड को भी ट्रैक करता है। नासा में सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के निदेशक पॉल ने कहा कि छोटे एस्टेरॉयड को पृथ्वी के काफी करीब आते देखना अच्छा लगता है, क्योंकि हम पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को नाटकीय रूप से मोड़ते हुए देख सकते हैं।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago