नई दिल्ली। ऐपल ने हाल ही में iOS का नया वर्जन 9.3 रिलीज किया है। हमेशा की तरह नए सॉफ्टवेयर में बग फिक्स व नए सॉफ्टवेयर हैं। इसके अलावा कंपनी कुछ नए फीचर्स को iPhone 7 के साथ ला रही है।
9to5 Mac के रिपोर्ट के अनुसार, iOS का जेलब्रेक कराने वाले एक twitter यूजर ने ट्वीट किया कि ऐपल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर कोड से यह इशारा मिल रहा है कि 3.5mm हेडफोन पोर्ट iPhone 7 में नहीं होगा। इससे पहले उन्होंने iOS 9.1 में Li-Fi होने की संभावना पर भी गौर किया था।
काफी दिनों से अफवाह में रही इस खबर की अब पुष्टि की जा सकती है कि अगले iPhone में हेडफोन जैक नहीं होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी प्रीमियम वायरलेस बीट्स इयरबड्स की जोड़ी पर काम कर रही है जो यह iPhone यूजर्स को इस डिवाइस के साथ देगी। जो यूजर्स बड्स के लिए 200 डॉलर नहीं खर्च करना चाहते हैं, उनके लिए इयरफोन का एक सेट होगा जो लाइटनिंग पोर्ट के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा।
यदि ऐपल वास्तव में अपने इस फोन में Li-Fi की सुविधा देगा तो इसके प्रतियोगियों के लिए यह गंभीर बात होगी। Li-Fi बिल्कुल Wi-Fi के समान है, अंतर है तो बस स्पीड, यह Wi-Fi की तुलना में 100 गुना अधिक स्पीड वाला है।
नोट करने वाली बात है कि प्रैक्टिकली इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अब तक नहीं किया गया है। दुनिया के हर कोने में Wi-Fi छाया हुआ है। संभव है कि Li-Fi मौजूदा तकनीक को सपोर्ट कर सकेगा या नहीं क्योंकि अब तक लोग Wi-Fi का उपयोग कर नेटवर्क एक्सेस कर रहे हैं। अब तक iPhone 7 के बारे में काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस वर्ष आने वाला iPhone नए डिजायन वाला होगा।
ऐपल के नए आइफोन को लेकर पूरी दुनिया में उत्सुकता बढ़ने लगी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐपल आइफोन 6एस लॉन्च करेगी या फिर आइफोन 7। लेकिन इसके फीचर्स को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है और जो जानकारियां आ रही हैं उससे लगता है कि नया आइफोन अपने आप में बेहद शानदार और यूनिक फीचर्स वाला होगा। आइए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे
टैप टू मूव: ऐपल ने हाल ही में कई सारे पेटेंट करवाएं हैं लेकिन खबर है कि उनमें से एक फीचर्स नए आइफोन में हो सकता है। इस फीचर को फाइन ट्यूनिंग जो कि टैपिंग पर आधारित ऑपरेशन कहा जा सकता है। इस फीचर्र की मदद से मोबाइल में लगे सेंसर नॉन टचस्क्रीन सेंसर की सतह पर टच को महसूस कर सकते हैं।
मतलब यह कि अगर कोई मोबाइल की स्क्रीन की बजाय उसकी साइड बॉडी पर भी उगली से टैप करेगा तो स्क्रीन पर मौजूद ऑब्जेक्ट उसे सेंस करते हुए मूवमेंट करेगा। उदाहरण के लिए यूजर अगर फोन की बाईं तरफ टैप करेगा तो स्क्रीन पर नजर आ रहा ऑब्जेक्ट उसी तरफ खिसकने लगेगा।
डीएसएलआर कैमरा: ऐपल अपने कैमरे को लेकर हमेशा कुछ नया लेकर आता है और इस बार के आइफोन में भी ऐसा ही कुछ आने की संभावना है। ऐपल के नए आइफोन में डीएसएलआर कैमरा होगा। कंपनी ने लिंक्स कम्प्यूटेशनल को अप्रैल में ही अधिग्रहित किया है। खबरों के अनुसार ऐपल ने पेंटेंट फाइल किया है जिसके अनुसार इस बार कैमरा डबल लैंस वाला टेलीफोटो होगा जो नॉर्मल या वाइड रैंज कैमरे से बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा।
हट जाएगा होम बटन: लंबे समय से यूजर्स जिस चीज की मांग कर रहे थे, हो सकता है वो इस बार पूरी हो जाए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल अपने नए आइफोन से होम बटन हटा सकता है। हालांकि, इससे इसके फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में ही लगे हैं इसलिए कंपनी गोरिला ग्लास के नीचे एक अल्ट्रासोनिक बायोमेट्रिक सेंसर लगा सकता है जो यूजर के फिंगरप्रिंट को पढ़ सकेगा।
प्रोसेसर होगा नया: रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल के नए आईफोन में बिलकुल नया A9 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। नई प्रोसेसर चिप ऐपल के ए8 प्रोसेसर से 15 प्रतिशत ज्यादा छोटी, 20 प्रतिशत ज्यादा ताकतवर और 35 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशियंट होगी।
वायरलैस चार्जिंग: रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल नए आइफोन में वायरलैस चार्जिंग जैसा फीचर भी लेकर आ सकती है। इसकी मदद से यूजर फोन चार्ज करने के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा और नया आइफोन काफी यूजर फ्रैंडली हो जाएगा।
ई-सिम से सिमलेस हो जाएगा फोन: कंपनी एक नई तकनीक पर भी काम कर रही है और इसे लेकर उसने कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स से भी बात की है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो ऐपल ई-सिम तकनीक लेकर आ रही है जिसका मतलब है कि नए आइफोन में प्लास्टिक की सिम नहीं होगी और यह इनबिल्ट सिम के साथ आएगा। इसकी मदद से यूजर्स को नंबर पार्टेबिलिटी में भी आसानी होगी।
फोर्स टच : ऐपल ने नए आइफोन में फोर्स टच तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिससे इसकी टच स्क्रीन का उपयोग काफी आसान हो जाएगा। इस तकनीक को ऐपल ने मैकबुक ओर ऐपल वॉच में भी इस्तेमाल किया है।
आईओएस 9: ऐपल ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 को डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में प्रस्तुत किया था और हाल ही में इसका बीटा वर्जन भी प्रस्तुत किया है। माना जा रहा है कि नए आइफोन में आईओएस 9 मिल सकता है।
32 जीबी से शुरू होंगी मेमोरी: रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार ऐपल इनबिल्ट मेमोरी के मामले में भी बड़ा बदलाव कर सकती है और 16 जीबी वेरिएंट वाले ऑप्शन को पूरी तरह खत्म करते हुए नए आइफोन की रेंज सीधे 32 जीब से लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा 64 और 128 जीबी वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं।
बढ़ सकती है रैम: आइफोन यूजर्स को इसकी रैम को लेकर उम्मीदें रहतीं हैं और हो सकता है इस बार यह उम्मीद पूरी हो जाए क्योंकि रिपोर्ट्स बाताती हैं कि इस बार आइफोन 1 जीबी की बजाय 2 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
हालांकि, अब तक कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन टेक एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि नए आइफोन पर उपरोक्त फीचर्स होने की पूरी संभावनाएं हैं। ऐपल इस को अगस्त या सितंबर में लॉन्च कर सकता है।