vaio windowsनई दिल्ली। लैपटॉप बनाने वाली जापान की कंपनी वायो ने नया विंडोज फोन लॉन्च किया है। वायोफोन बिज़ VPB0511S नाम के इस स्मार्टफोन में माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल इंस्‍टॉल है।

वायो बिज़ इस कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। पिछले साल कंपनी ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाला स्‍मार्टफोन VA-10J लॉन्च किया था।

बिज़ VPB0511S में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले स्‍क्रीन है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्स का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्‍ट मेमोरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 जैसे स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

यह स्मार्टफोन कॉन्टिनम को भी सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर इसे अपने स्मार्टफोन या टीवी से कनेक्ट करके कम्‍प्‍यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फोन केवल सिल्वर कलर में ही मिलेगा।

ajmera Leader

अप्रैल से मिलेगा

वायो के अनुसार, अप्रैल महीने से इस स्मार्टफोन की बिक्री जापान में शुरू करेगी। इसकी कीमत 430 डॉलर (29,000 रुपए लगभग) होगी। उम्‍मीद है कि 2016 के मध्य के बाद इस फोन को दुनिया के बाकी देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

 

 

By vandna

error: Content is protected !!