नई दिल्ली। New Skoda Superb भारत में भी लॉन्च हो गई हैं। कंपनी ने
2016 Superb की कीमत 22.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है। हालांकि स्कोडा सुपर्ब की यह कीमत इसके बेस वेरियंट के लिए हैं। कंपनी ने फीचर्स के अनुसार इसमें पांच वेरियंट दिए हैं। इस कार की उच्चतम रफ़्तार 250 KM/H है।
शार्प डिजाइन और आकर्षक अलॉय व्हील्स 2016 स्कोडा सुपर्ब। में शार्प डिजाइन दिया गया है जो इसक पहले मॉडल की तुलना में ज्यादा एनर्जेटिक लुक देने वाला है। इसके अलावा इसमें शानदार डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, स्लीकर हेडलाइट्स दिए गए हैं। यह कार युवाओं को खासा आकर्षित करने वाली है।
डीजल और पेट्रोल मॉडल। नई स्कोडा सुपर्ब को डीजल और पेट्रोल, दोनों ही तरह के इंजन ऑप्शंस में उतारा गया है। नई स्कोडा सुपर्ब के मैन्युअल गियरबॉक्स वर्जन के 1.8-लीटर टीएसआई इंजन से अधिकतम 180पीएस की ताकत और 320एनएम तक टॉर्क पैदा होता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली स्कोडा सुपर्ब में 6-स्पीड डीएसजी बॉक्स के साथ यही इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 180पीएस तक की ताकत और 250एनएम तक टॉर्क पैदा करता है। नई
Skoda Superb Diesel में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 177पीएस की ताकत और 350एनएम तक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ भी 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही विकल्प मौजूद है।
New Skoda Superb Mileage पहले वाले मॉडल से ज्यादा बेहतर है।
एमक्यू प्लैटफॉर्म पर बनी। 2016 स्कोडा सुपर्ब की सबसे खास बात यह है कि इसे फॉक्सवागन के नए एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस वजह से कार के अंदर स्पेस भी काफी है। यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा आरामदायक और लग्जरी हो चुकी है। स्कोडा सुपर्ब की कीमत के मामले में टोयोटा कैमरी, मर्सिडीज बेंज सीएलए और ऑडी ए3 से मुकाबला करेगी।
स्कोडा सुपर्ब के वेरियंट और कीमत।
स्कोडा सुपर्ब पेट्रोल मैन्युअल स्टाइल- Rs. 22.68 लाख
स्कोडा सुपर्ब पेट्रोल ऑटोमैटिक स्टाइल- Rs. 23.91 लाख
स्कोडा सुपर्ब पेट्रोल एल एंड के- Rs. 26.89 लाख
स्कोडा सुपर्ब डीजल ऑटोमैटिक स्टाइल- Rs. 26.39 लाख
स्कोडा सुपर्ब डीजल एल एंड के- Rs. 29.36 लाख