रोबोट्स से भी छिपा कर रखे अपने सिक्रेट्स

नई दिल्ली। पिछले साल फरवरी में एक दक्षिण कोरियाई महिला अपने घर के फर्श पर सो रही थी जब रोबोट वैक्यूम क्लीनर ने उसके बाल निगल लिए। उसे इस हालत में तत्काल मदद के लिए फोन करना पड़ा। ये उस डरावने भविष्य की तरह लगता है जिसके बारे में प्रोफेसर स्टीफन हॉकिन्स ने हमें चेतावनी दी थी। उन्होंने चेताया था कि हम ऐसे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां ‘इंटेलीजेंट मशीनें मानव सभ्यता के अंत की इबारत लिखेंगी।’ लेकिन ये घटना कम से कम रोबोट को अपने घर में रखने के अनपेक्षित खतरों के बारे में तो जरूर बताती है।

ये पूरी तरह से संभव है कि हम सबसे छिपा कर रखे गए अपने सिक्रेट्स को रोबोट के सामने खोल दें क्योंकि इनके ‘क्यूट चेहरे’ और 24 घंटे इर्द-गिर्द रहने से हम इन्हें परिवार के सदस्य जैसा मानने लगेंगे। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जब इंटेलीजेंट मशीनों ने गड़बड़ की है। लेकिन अक्सर ये शारीरिक खतरा बनने के बजाय धोखाधड़ी के मामले रहे हैं। अपराधियों के बनाए या इस्तेमाल किए जाने वाले मेलेवलेन्ट बॉट्स (दुष्ट रोबोट) अब सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।

उदाहरण के लिए डेटिंड वेबसाइट टिंडर में रोबोट्स बार-बार घुस जाते हैं और खुद को इंसान बताकर यूजर्स को अपने वेबकैम इस्तेमाल करने या अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी बताने के लिए फुसलाते हैं। इसलिए यह ध्यान में रखना पड़ेगा कि विश्वास न करने योग्य रोबोट जल्द ही असली दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे उदाहरण बढ़ते जा रहे हैं कि इंसान अपने सबसे बड़े रहस्य इंसानी शक्ल वाले रोबोट्स को बताने में नरम पड़ जाते हैं – खासकर बच्चे। ऐसे रोबोट्स की शक्ल कितनी ही प्यारी हो, उनके पीछे शोषण करने वाला कोड हो सकता है।

एक बार आप किसी रोबोट को अपने घर ले आए तो आपको अपनी उम्मीदों को नियंत्रण में रखना होगा। फिल्मों में और मार्केटिंग के जरिए भले ही हमें ये बताया गया हो कि अपने रोबोटिक साथी के साथ आप दोस्त की तरह बर्ताव कर सकते हैं लेकिन जिस तरह की तस्वीर बनाई गई है वैसा ‘सामाजिक प्राणी’ बनने में रोबोट को वक़्त लगेगा। उम्मीदों और वास्तविकता के बीच खाई को देखते हुए ‘जादूगर जैसे’ फर्जी दावों से बचने की जरूरत है।

ऐसे मामलों में यूजर समझता है कि रोबोट खुद सभी हरकतें कर रहा है जबकि वास्तव में इसके कई कामों को कोई इंसान रिमोट के जरिए ऑपरेट कर रहा होता है। इसके व्यवहार का सही अनुमान न लगा पाने की स्थिति में तब गंभीर समस्या पैदा हो जाती है जब उपभोक्ता एक निर्जीव मशीन के साथ सहज महसूस करते हैं। वो इतना सहज महसूस करते हैं कि उसके सामने अपनी गुप्त सूचना का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसा वो शायद कभी न करते यदि उन्हें पता होता कि कोई इंसान भी इससे जुड़ा हुआ है।

उदाहरण के लिए ‘अदृश्य बॉयफ्रेंड’ नाम की सेवा को लें। एक मासिक शुल्क देकर एक नकली प्रेमी रोमांटिक टेक्स्ट और वॉयस मेल संदेश आपके फोन पर भेजता है। हालांकि शुरुआत में कंपनी की कोशिश थी कि वह नकली प्रेमी को पूरी तरह स्वचालित (मशीनी) बनाए लेकिन तकनीक इतनी परिष्कृत नहीं थी, इसलिए मनुष्य ही कामुक संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं। लेकिन सभी ग्राहकों को समझ नहीं आता कि यह सिस्टम काम कैसे करता है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर जो ‘हाइप’ बना है, और जिस तरह से स्वचालित रोबोट ने अनेक बार सफलतापूर्वक लोगों को यकीन दिलाया है कि वह इंसान है, इससे लोग धोखा का जाते हैं। कुछ लोग गलती से यह मान लेते हैं कि उन्हें कम्प्यूटर के लिखे संदेश मिल रहे हैं। इसका मतलब साफ है- जैसे-जैसे रोबोट इंटरनेट से ज्यादा जुड़ते जाएंगे और स्वाभाविक भाषा का जवाब देने में सक्षम होते जाएंगे, आपको यह पहचानने में विशेष रूप से सावधानी बरतनी पड़ेगी कि आप किससे बात कर रहे हैं।

हमें इस पर भी भरपूर और ठीक से सोचने की जरूरत है कि सूचनाएं कैसे जमा और साझा की जा रही हैं, क्योंकि जब रोबोट की बात होती है तो वह आपकी हर हरकत को रिकॉर्ड कर सकते है। कुछ रिकॉर्डिंग उपकरणों को भले ही मनोरंजन के लिए बनाया गया हो लेकिन उन्हें आसानी से बुरे काम या नुकसान पहुँचाने में भी लगाया जा सकता है। उदाहरण के लिए निक्सी को लें। पहनने वाला यह कैमरा एक पल में आपकी कलाई से उड़ सकता है और ऊंचाई से आपके आसपास की तस्वीरें लेने लगता है।

यह समझने के लिए बहुत दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है कि इस तकनीक का खासा दुरुपयोग हो सकता है। ज्यादातर लोग किसी रिकॉर्डिंग उपकरण की मौजूदगी में अपने रहस्यों को बचाकर रखते हैं और सावधानी बरतते हैं। लेकिन तब क्या होगा जब हम अपने घर में रोबोट की मौजूदगी के आदी हो जाएंगे।

अगर हमारे चारों ओर मौजूद तकनीक बातों, तस्वीरों और हरकतों को रिकॉर्ड और प्रोसेस करने लग जाए- आपके रहस्यों को छुप कर सुनने की बात तो रहने ही दीजिए- उस सूचना का क्या होगा? इसे स्टोर कहां किया जाएगा, इस तक पहुंच किसकी होगी? अगर इंटरनेट के इतिहास को देखें तो ये ब्यौरे विज्ञापन कंपनियों के लिए तो खरा सोना हैं।

अगर हम अपने जीवन में रोबोट्स को ज्यादा शामिल करते हैं तो हमारे काम और बातें आसानी से आम हो सकती हैं। तो रोबोट्स को अपने घरों, सार्वजनिक स्थानों और सामाजिक जीवन में लाने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?-हमें सावधानी के साथ सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए। ये बहुत अच्छे साथी बन सकते हैं।

इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि ऐसे रोबोट्स के लिए कड़ी सीमा रेखा तय की जाए। हम लोग ग्राहक सुरक्षा संस्थाओं की पहुंच बढ़ाने या नई रोबोट-केंद्रित नीतियां बनाने पर विचार कर सकते हैं। जैसे रेडियो में प्रगति होने के बाद अमेरिका में फेडरल रेडियो कमीशन बना उसी तरह रोबोटिक्स में प्रगति के बाद एक ऐसी संस्था बनाई जानी चाहिए जो इसे समाज में शामिल किए जाने के मामले को देखे। एक ऐसी संस्था जिसके पास आप तब जा सकें जब रोबोट कोई अपराध करे, आपका क्रेडिट कार्ड चुरा ले या आपके बाल खा जाए।

 

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago