चांद के करीब होकर गुजरे बृहस्पति और शनि, रक्षाबंधन पर बेहद खास खगोलीय घटनाएं

बबलू चन्द्रा, नैनीताल। रक्षाबंधन पर पिछले दो दिन खगोलीय घटनाओं के लिहाज से बेहद खास रहे। सौर मंडल का विशाल ग्रह बृहस्पति और गले में ख़ूबसूरत वलयों का हार लिये दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि चांद के करीब से होकर गुजर गए। ये दोनों इतने विशाल ग्रह हैं कि देवगुरु में हमारी पृथ्वी के आकार के 1300 व शनि में 700 पिंड समा सकते हैं।

प्राचीन काल में ही विशाल ग्रह की पहचान कर देवगुरु बृहस्पति का नाम दिया गया। तैत्तरीय ब्राह्रण में उल्लेख है- ब्रह्स्पतिः प्रथमः जायमानः, तिष्यनः नक्षत्रमभिसँबभूव (जब बृहस्पति पहले प्रकट हुआ तब वह पुष्य नक्षत्र के समीप था।) भारत की पौराणिक कथाओं में बृहस्पति को देवताओं के गुरु यानी देवगुरु का सम्मान  दिया गया है, तो रोमनों ने इस ग्रह को अपने सबसे बड़े देवता जूपिटर का नाम दिया है। गैलीलियो ने इसके चार चन्द्रमाओं को सन् 1610 में ही देख लिया था, जिनके नाम ग्यानीमेड, आईओ, यूरोपा और काल्लीस्टो हैं। ग्यानीमेड चांद बुध ग्रह से भी बड़ा है। अब तक इसके 79 चांद खोजे जा चुके हैं और 53 का नामकरण किया जा चुका है।

शनि जिसे प्रकृति ने रंगबिरंगे मनोहारी वलय का वरदान देकर सबसे खूबसूरत बनाया है, उसे पौराणिक ग्रन्थों और कथाओं में अशुभ बताया गया है। पाश्चात्य ज्योतिष में शनि को सैटर्न कहा गया जो जुपिटर के पिता हैं। रोमन लोग सैटर्न को कृषि का देवता मानते थे। 30 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा पूरी करने के कारण प्राचीन काल में इसे शनै:चर (बहुत धीरे चलने वाला) नाम दिया गया था, जिसे बाद मे अन्धविश्वसियों ने सनीचर बना दिया। शनि के हार, वलय, कंकड़, कण, ठोस व द्रव को लेकर खगोलविदों में हमेशा एक अद्भुत जिज्ञासा रही है। खगोलविद् जिओवान्नी ने वलयों का विभाजन  तथा बोर्बोव ने  वलयों की मोटाई-चौड़ाई का अनुमान  लगाकर शनि के अरबों लघुचन्द्रों की कल्पना का खंडन करते हुए चौड़ाई का अनुमान लगा इसे 70 हजार किमी के लगभग बताया था। 

1997 में शनि की ओर भेजे गए *कासिसिनी- हाइगेन्स यान ने वर्ष 2005 में शनि के वलयों के पास शनि के छोटे से चांद हैपरिओन के पास पहुंचकर कई तस्वीरें धरती पर भेजीं, जिससे अब हम जानते हैं कि शनि के चारों ओर लगभग तीन प्रमुख सेकेंड्री वलय हैं। इनका व्यास लगभग 2,70,000 किमी है और मोटाई करीब 100 मीटर है जो 70 हजार किमी की ऊंचाई से शुरू होकर 140 हजार किमी तक फैले हैं। ब्रिटिश भौतिकवेत्ता जेम्स क्लार्क मैक्सवेल बता चुके हैं कि शनि के वलयों को ठोस या द्रवरूप संयोजन गणित रूप से वलय नहीं बना सकते। उन्होंने वलयों कणो, ठोस व द्रवरूप के प्रत्येक कण को एक चंद्र बताया है। पर अब तक वलयों को छोड़ शनि के 82 उपग्रहों को खोजे जा चुके है, जिनमे 29 चन्द्रमाओं की पुष्टि होनी अभी बाकी है। शनि का टाइटन उपग्रह हमारे सौर मंडल का दूसरा सबसे बड़ा चांद है टाइटन उपग्रह की विशेषता यह है कि इसमें वायुमंडल भी है जिसमें 90 प्रतिशत नाइट्रोजन और बाकी मीथेन गैस है।

झिलमिल करते तारे की तरह नजर आया ब्रह्स्पति

आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल विज्ञानी डॉ शशिभूषण पांडेय के अनुसार 21 अगस्त को शनि चन्द्रमा के पास 3.7 डिग्री की दूरी व रविवार को ब्रह्स्पति 4 डिग्री करीब आ पहुंचा था,  जिसे नग्न आंखों से बिना झिलमिल करते हुए तारे की तरह देखा जा सका।  अच्छी दूरबीन की सहायता से शनि के वलय रिंग व  चांद के करीब  बृहस्पति के उपग्रहों को भी देखा गया।

करीब 20 साल से खगोलीय घटनाओं पर रिपोर्टिंग करते आ रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्रा ने बताया कि आज के दौर में अंतरिक्ष को लेकर बढ़ती जिज्ञासा ने खगोलीय घटनाओं के महत्व को बढ़ा दिया है। सन् 1609 ई. में केपलर के ग्रहों की गतियों के नियम प्रकाशित होने के साथ ही महान खगोल वैज्ञानिक गैलीलियो गैलीलेई के महत्वपूर्ण दूरबीन का अविष्कार व आकाश के पिंडो का अवलोकन कर चांद की सतह के खड्ड, पहाड़ और सूर्य के काले धब्बों को देख लिया था। ब्रह्स्पति की ओर देखकर उसके उपग्रहों को पहचाना और बता दिया था कि जिस तरह चांद पृथ्वी की परिक्रमा करता है उसी तरह गुरु के चारों ओर भी उपग्रह परिक्रमा कर रहे हैं। आज हम खगोल विज्ञानियों के अथक मेहनत, शोधों से नित नई खोजों से ब्रह्मण्ड की नई जानकारी प्राप्त करते हुए काल्पनिकता के पर्दे मे छुपे अंतरिक्ष रहस्यों को समझ रहे हैं।

(छायाचित्र : सभी फ़ोटो एस्ट्रोफोटोग्राफर राजीव दुबे ने रविवार की रात नैनीताल से अपने कैमरे में कैद कीं।)

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago