BareillyLive : आज के इस भौतिकवादी युग ने सूचना और प्रौद्योगिकी के चलते लोगों के जीवन को बहुत ही तनावपूर्ण बना दिया है जहाँ टेक्नोलॉजी ने कितने सारे फायदे दिये हैं वहीं उसके बहुत सारे नुकसान भी..बात करें ऊर्जा की यानी की energy की..जी हां एक ऐसा शब्द जिसके बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है जीवन के हर क्षेत्र में कार्य करते हुए आपको सिर्फ और सिर्फ जिस चीज की जरूरत है वह है एनर्जी की अर्थात ऊर्जा..बात अगर आंतरिक ऊर्जाओं की हो बात अगर शरीर में मौजूद पांचों तत्वों की हो अग्नि जल वायु आकाश पृथ्वी जो अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण है बस जरूरत है उस पर ध्यान देने की। एनर्जी साइंस लगातार इस क्षेत्र में काम कर रही है और हजारों लोग उसका आज फायदा ले रहे हैं।

Doctors ने साझा किए अपने मेडिकल साइंस से जुड़े हुए Mericle Experience को

आज बरेली में शहर के जाने-माने डॉक्टर्स ने आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस में पर खासी चर्चा की, शहर के जाने-माने डॉक्टर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर डी के गुप्ता की बेटी डॉ श्रुति देवेंद्र ने फाइव एलिमेंट (पंच तत्व) के ऊपर जबरदस्त वक्तव्य दिया और बताया ऊर्जा के सिद्धांत के विषय में वहीं दूसरी ओर दिल्ली से आई cannabis activist प्रिया मिश्रा ने भी जबरदस्त रूप से cannabis के लाभों को बताया। डॉ डी के गुप्ता ने भी अपने मेडिकल साइंस से जुड़े हुए अनुभवों को साझा किया। वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार डॉ राजेश शर्मा ने कार्यक्रम में अंत में सभी का वोट ऑफ थैंक्स किया। इस मौके पर शहर के तमाम डॉक्टर्स, शिक्षाविद, पत्रकार उपस्थित रहे। शहर के नामचीन डॉक्टर डॉ केशव अग्रवाल, डॉ रवि मेहरा, वरिष्ठ पत्रकार उद्यमी डॉ पवन सक्सेना ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से संयोजित करने उसमें ऊर्जा भरने का काम किया डॉ राजेश शर्मा ने।

साभार: विशेष कुमार (लाइफ आर्ट एक्सपर्ट)

error: Content is protected !!