Special Stories

कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल व फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बनवायी नई सड़क

BareillyLive: जिला अस्पताल रोड पर अब एंबुलेंस जाम का शिकार नहीं होगी। मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस अब जिला अस्पताल की इमरजेंसी तक बेधड़क दौड़ेगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने गुरुवार को जिला अस्पताल और कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय गेट से जिला अस्पताल तक रोड डालने के निर्देश दिए। अपने सामने ही उन्होंने रोड को ठीक कराया। इसके बाद अपनी गाड़ी निकाल कर इसका जायजा लिया। जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते का भी चयन किया गया है। बांसमंडी आजमनगर होकर जिला अस्पताल एंबुलेंस की सीधी एंट्री होगी। इसके लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की दीवार को तोड़ा जा रहा है। अगले 48 घंटे में जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी तैयार कर लिया जाएगा। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मौके पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को भी बुलाया। उन्हें निर्देश दिए कि जिला पंचायत गेट से जिला अस्पताल जाने वाले रोड पर एंबुलेंस अस्पताल जाने वाले मरीज ही रहे। अनावश्यक गाड़ियों की एंट्री ना हो। उन्होंने कहा कि कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने तक जाम की स्थिति ना रहे। इसको लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। जाम लगने पर सीधे कार्रवाई होगी। जनहित को देखते हुए लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी।

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देश दिया कि अस्पताल में एंबुलेंस आने और जाने के लिए रास्ता तैयार करें। ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, मुख्य अभियंता वीके सिंह, सीएमएस संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।गौरतलब है कि जिला पंचायत रोड से जिला अस्पताल तक अस्पताल परिसर से होकर जाने वाले इस अतिरिक्त मार्ग पर जलभराव होने के कारण एम्बुलेंस के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। आयुक्त, बरेली मण्डल के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या का निराकरण कर दिया गया है तथा जी0एस0बी0 डालकर मार्ग की कॉम्पेक्टिंग कर दी जायेगी, जिससे उक्त रोड पर एम्बुलेंस के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। आयुक्त, बरेली मण्डल द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में इसकी पुर्नावृत्ति न हो। वर्तमान में इस अतिरिक्त मार्ग से एम्बुलेंस अस्पताल तक सुगमता से पहुँच रही है। सी0एम0एस0 एवं एस0पी0 ट्रैफिक द्वारा अवगत कराया कि जिला अस्पताल के पीछे इंमरजेंसी वार्ड के पास से आजम नगर-बाँस मण्डी से इमरजेंसी सेवा के लिए एम्बुलेंस के आवागमन हेतु अतिरिक्त मार्ग के रूप में चयन हो सकता हैै, जिस पर मण्डल आयुक्त द्वारा नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago