Special Stories

कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल व फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बनवायी नई सड़क

BareillyLive: जिला अस्पताल रोड पर अब एंबुलेंस जाम का शिकार नहीं होगी। मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस अब जिला अस्पताल की इमरजेंसी तक बेधड़क दौड़ेगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने गुरुवार को जिला अस्पताल और कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय गेट से जिला अस्पताल तक रोड डालने के निर्देश दिए। अपने सामने ही उन्होंने रोड को ठीक कराया। इसके बाद अपनी गाड़ी निकाल कर इसका जायजा लिया। जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते का भी चयन किया गया है। बांसमंडी आजमनगर होकर जिला अस्पताल एंबुलेंस की सीधी एंट्री होगी। इसके लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की दीवार को तोड़ा जा रहा है। अगले 48 घंटे में जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी तैयार कर लिया जाएगा। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मौके पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को भी बुलाया। उन्हें निर्देश दिए कि जिला पंचायत गेट से जिला अस्पताल जाने वाले रोड पर एंबुलेंस अस्पताल जाने वाले मरीज ही रहे। अनावश्यक गाड़ियों की एंट्री ना हो। उन्होंने कहा कि कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने तक जाम की स्थिति ना रहे। इसको लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। जाम लगने पर सीधे कार्रवाई होगी। जनहित को देखते हुए लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी।

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देश दिया कि अस्पताल में एंबुलेंस आने और जाने के लिए रास्ता तैयार करें। ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, मुख्य अभियंता वीके सिंह, सीएमएस संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।गौरतलब है कि जिला पंचायत रोड से जिला अस्पताल तक अस्पताल परिसर से होकर जाने वाले इस अतिरिक्त मार्ग पर जलभराव होने के कारण एम्बुलेंस के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। आयुक्त, बरेली मण्डल के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या का निराकरण कर दिया गया है तथा जी0एस0बी0 डालकर मार्ग की कॉम्पेक्टिंग कर दी जायेगी, जिससे उक्त रोड पर एम्बुलेंस के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। आयुक्त, बरेली मण्डल द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में इसकी पुर्नावृत्ति न हो। वर्तमान में इस अतिरिक्त मार्ग से एम्बुलेंस अस्पताल तक सुगमता से पहुँच रही है। सी0एम0एस0 एवं एस0पी0 ट्रैफिक द्वारा अवगत कराया कि जिला अस्पताल के पीछे इंमरजेंसी वार्ड के पास से आजम नगर-बाँस मण्डी से इमरजेंसी सेवा के लिए एम्बुलेंस के आवागमन हेतु अतिरिक्त मार्ग के रूप में चयन हो सकता हैै, जिस पर मण्डल आयुक्त द्वारा नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago