नई दिल्ली। एजबेस्टन स्टेडियम में जारी एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन (6/47) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बल पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी 136 रनों पर समेट दी। आस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (52) संघर्ष करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे।
तीसरे ही ओवर में एंडरसन ने डेविड वार्नर (2) को चलता कर आस्ट्रेलियाई पारी को ढहाने की शुरुआत कर दी। एंडरसन को स्टीवन फिन से भरपूर सहयोग मिला। फिन ने स्टीव स्मिथ (7) और कप्तान माइकल क्लार्क (10) के विकेट जल्दी-जल्दी चटकाकर आस्ट्रेलिया को मुसीबत में डाल दिया। एक छोर संभालकर खेल रहे रोजर्स का कुछ हद तक एडम वोग्स (16) ही साथ निभा पाए। रोजर्स और वोग्स के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई।
इस बीच बारिश के कारण मैच दो बार बाधित हुआ और मैच दो घंटे के लगभग रुका रहा। बारिश के बाद दूसरा स्पेल लेकर आए एंडरसन और घातक साबित हुए। एंडरसन ने दूसरे स्पेल के अपने लगातार चार ओवरों में वोग्स, मिशेल मार्श (0), पीटर नेविल (2) और मिशेल जॉनसन (3) के विकेट चटका डाले।
इस बीच फिर से आई बारिश के कारण मैच तीसरी बार रोकना पड़ा और लगभग आधे घंटे बाद दोबारा शुरू हो सका। अब तक नौ ओवरों में 34 रन देकर खास प्रदर्शन करते नजर नहीं आ रहे ब्रॉड ने टिक कर खेल रहे रोजर्स का अहम विकेट चटका दिया। रोजर्स ने 89 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए।
अपने अगले ही ओवर में ब्रॉड ने जोस बटलर (11) के रूप में दूसरी सफलता हासिल की और एंडरसन ने नेथन लॉयन (11) का विकेट चटकाकर आस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। आस्ट्रेलिया कुल 36.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सका और पहले ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट गई। आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
एजेन्सी