Asian games 2018 : बजरंग पूनिया का दम, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

जकार्ता। 18वें एशियन गेम्स में रविवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने निराशा से उबारकर स्वर्णिम प्रसन्नता दे दी। इस हरियाणवी पहलवान ने 65 किग्रा. वर्ग के फाइनल में जापान के दाएची ताकातानी को 11-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। हालांकि शुरुआती कामयाबी ना मिलने से भारतीय दल में एक तरह की निराशा छाने थी। बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीतकर यह निराशा दूर कर खुशी मनाने की एक वजह प्रदान कर दी। इस तरह वह एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.

बजरंग ने पहले ही मिनट में बनाई 6-0 की बढ़त

बजरंग ने पहले राउंड में बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने पहला ही दांव टेक डाउन खेला और सीधे 4 अंक हासिल किए. उन्होंने पहले ही मिनट में दो अंक और जुटाए और स्कोर लाइन 6-0 कर दिया। हालांकि, जापानी पहलवान ताकातानी ने यह राउंड खत्म होने तक 4 अंक हासिल कर मुकाबले में वापसी कर ली।

जापानी पहलवान ने वापसी की, पर मैच बजरंग ने जीता

दूसरे राउंड में जापान के ताकातानी ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने जल्दी ही दो अंक लेकर स्कोर 6-6 कर दिया। यह बराबरी सिर्फ 20 सेकंड ही रही। बजरंग ने इसके बाद चार अंक बनाए और स्कोर 10-6 कर दिया. बढ़त के बाद बजरंग थोड़े डिफेंसिव हुए। बजरंग का पैसिव खेल देख रेफरी ने जापानी खिलाड़ी को दो प्वाइंट दे दिये, पर तब तक देर हो चुकी थी। बजरंग ने आखिरी पलों में एक और अंक जुटाया और मैच 11-8 से जीत लिया।

बजरंग ने तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते

बजरंग ने इससे पहले तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते। उन्होंने सेमीफाइनल में मंगोलिया के बातचुलून को 10-0 से हराया. क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से मात दी। बजरंग ने पहले मुकाबले में भी उज्बेकिस्तान के सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 के अंतर से मात दी।

चार महीने पहले ही कॉमनवेल्थ चैंपियन बने

बजरंग ने चार महीने में दूसरी बार मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इससे पहले अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने चार साल पहले इंचियोन एशियन गेम्स और ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल (61 किग्रा.) अपने नाम किया था। 24 वर्षीय बजरंग 2013 में बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं।

गुरू योगेश्वर ने शिष्य बजरंग को दी बधाई

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले अपने चेले बजरंग पुनिया को बधाई दी है। योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर बजरंग को बधाई देते हुए लिखा, “आपको स्वर्ण पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई। ऐसे ही देश का झंडा ऊंचा करते रहो। देश का नाम रोशन करते रहो. मुझे और देश को आप पर बहुत गर्व है. जय हिंद, जय भारत।“

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

11 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

42 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago