बजरंग ने पहले राउंड में बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने पहला ही दांव टेक डाउन खेला और सीधे 4 अंक हासिल किए. उन्होंने पहले ही मिनट में दो अंक और जुटाए और स्कोर लाइन 6-0 कर दिया। हालांकि, जापानी पहलवान ताकातानी ने यह राउंड खत्म होने तक 4 अंक हासिल कर मुकाबले में वापसी कर ली।
दूसरे राउंड में जापान के ताकातानी ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने जल्दी ही दो अंक लेकर स्कोर 6-6 कर दिया। यह बराबरी सिर्फ 20 सेकंड ही रही। बजरंग ने इसके बाद चार अंक बनाए और स्कोर 10-6 कर दिया. बढ़त के बाद बजरंग थोड़े डिफेंसिव हुए। बजरंग का पैसिव खेल देख रेफरी ने जापानी खिलाड़ी को दो प्वाइंट दे दिये, पर तब तक देर हो चुकी थी। बजरंग ने आखिरी पलों में एक और अंक जुटाया और मैच 11-8 से जीत लिया।
बजरंग ने इससे पहले तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते। उन्होंने सेमीफाइनल में मंगोलिया के बातचुलून को 10-0 से हराया. क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से मात दी। बजरंग ने पहले मुकाबले में भी उज्बेकिस्तान के सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 के अंतर से मात दी।
बजरंग ने चार महीने में दूसरी बार मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इससे पहले अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने चार साल पहले इंचियोन एशियन गेम्स और ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल (61 किग्रा.) अपने नाम किया था। 24 वर्षीय बजरंग 2013 में बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं।
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले अपने चेले बजरंग पुनिया को बधाई दी है। योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर बजरंग को बधाई देते हुए लिखा, “आपको स्वर्ण पदक जीतने की बहुत बहुत बधाई। ऐसे ही देश का झंडा ऊंचा करते रहो। देश का नाम रोशन करते रहो. मुझे और देश को आप पर बहुत गर्व है. जय हिंद, जय भारत।“
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…