ब्रिसबेन। सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी आस्ट्रेलियाई दर्शकों का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार जारी रहा। चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए कुछ दर्शकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक कुछ दर्शकों ने सिराज के अलावा वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सुंदर इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि सिराज का यह तीसरा टेस्ट मैच है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केट नाम के एक दर्शक ने बताया कि सिराज और सुंदर को लेकर कुछ दर्शक लगातार गलत बातें बोल रहे थे और चिल्ला रहे थे। उसने बताया कि सिराज को ज्यादातर लोगों ने फिर निशाना बनाया जिन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान भी अपशब्द कहे गए थे।
आपको याद होगा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने सिराज के लिए नस्लीय कमेंट्स किए गए थे। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था और मैच भी रोकना पड़ गया था। सिराज ने अंपायर ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद छह दर्शकों के ग्रुप को पुलिस ने स्टेडियम से बाहर कर दिया था। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भी सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।