नई दिल्ली : आखिरकार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की शादी आज हो गयी यह शादी काफी हाईप्रोफाइल रही है और इसके सारे कार्यक्रम इटली में हुए हैं सोशल मीडिया पर दोनों ने शादी का ऐलान किया भारतीय समय के अनुसार अनुष्का शर्मा ने रात करीब 8:45 बजे अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीर पोस्ट की.आखिरकार वह तस्वीरें आ ही गई, जिसका इंतजार पूरे देश को लंबे समय था.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खूबसूरत मैसेज भी पोस्ट किया. तस्वीर में अनुष्का और विराट शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके ठीक एक मिनट बाद विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी का ऐलान करते हुए एक दूसरी तस्वीर पोस्ट की. इसमें अनुष्का उन्हें वरमाला पहनाने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं.
इस बारे में जैसे ही तस्वीरें सामनें आईं लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटली में शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन होगा. इसके बाद 26 दिसंबर को ये जोड़ा मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन आयोजित करेगा.यहां पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सभी दोस्त शामिल होंगे.
हालांकि गुरुवार रात को अनुष्का शर्मा अपने मम्मी-पापा, भाई और पंडित के साथ ही इटली के लिए रवाना हो गई थीं. खबरें थी कि अनुष्का और विराट अपने खास दोस्तों को ही शादी में आमंत्रित कर रहे हैं. यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई है.
बता दें, दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी. हाल ही में यह दोनों जहीर और सागरिका की शादी में साथ में थिरकते नजर आए थे, लेकिन पिछले कई समय से यह दोनों शादी की किसी भी तरह की अफवाहों से मना कर चुके थे. इन्हीं चर्चाओं के बीच अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ गुरुवार को इटली रवाना हुए थे.