नई दिल्ली। लम्बे समय तक अपनी अनोखी अदाओं की ’चांदनी’ बिखेरने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक दुनिया से जाना हर किसी को साल गया। श्रीदेवी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें श्रीदेवी बड़े क्रिकेटर्स के साथ नजर आ रही हैं। हर कोई दुःखी है। श्रीदेवी के असामयिक निधन पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों ने शोक जताया है।
बता दें कि दक्षिण भारत से आकर बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली श्रीदेवी ने अपनी उम्र के 54 वर्षो में से 50 साल अभिनय और नृत्य को समर्पित किये। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बताती हैं कि श्रीदेवी को इस खेल से कितना लगाव था? श्रीदेवी फिल्म ’मॉम’ में आखिरी बार लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के शो ’दादागिरी’ में भी आई थीं। श्रीदेवी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में अपनी फेवरेट टीम ’बंगाल टाइगर’ को सपोर्ट करने भी पहुंची थी।
क्रिकेट सितारों ने प्रकट किया शोक
श्रीदेवी के निधन के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों के साथ खेल जगत के कई सितारों ने शोक प्रकट किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीदेवी के निधन पर कहा कि उनके पास शोक व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है। हम सभी श्रीदेवी को ही देखकर बड़े हुए हैं। वह हमारे बीच नहीं रहीं, इस पर विश्वास करना मुश्किल है।
I have no words to express how i feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family: Sachin Tendulkar on #Sridevi. pic.twitter.com/FEl2nTYoqi
— ANI (@ANI) February 25, 2018
So shocked to hear the news of Sridevi ji… met her few months ago at my show … just can’t believe it ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 25, 2018
बता दें कि 1969 में महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ’थिरुमुगम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया। तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम किया।
We are deeply saddened by the news of Sridevi’s passing. Our thoughts and prayers are with the family #RIP
— Waqar Younis (@waqyounis99) February 25, 2018
Saddened by her sudden demise!
RIP #Sridevi— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 25, 2018
श्रीदेवी ने ’सदमा’, ’मूंद्रम पिराई’, ’लम्हें’, ’चांदनी’ ’खुदा गवाह’ जैसी कई फिल्मों में अदाकारी का बेजोड़ नमूना पेश किया. यश चोपड़ा की वर्ष 1989 की फिल्म ’चांदनी’ में इसी नाम के किरदार के जरिए श्रीदेवी हर किसी की दिल की धड़कन बन गई थीं।