अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जोरदार तरीके से किया है। मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी और बड़े रन रेट के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर काबिज हो गई।
शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद शहजाद की सलामी जोड़ी ने इस फैसले पर मुहर लगाते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।हालांकि शहजाद 22 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जजाई ने गुरबज के साथ 28 रनों की साझेदारी की लेकिन थोड़ी देर बाद हजरतुल्लाह जजाई भी 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद रहमानुल्लाह गुरबज और नजीबुल्लाह जदरान ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और बड़ी साझेदारी निभाई। जदरान 34 गेंदों में 59 और गुरबज 37 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। दोनों की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने 191 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अफगानिस्तानी फिरकी के आगे उनका कोई बल्लेबाजी भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। मुजीब ने पारी के चौथे ओवर में स्कॉटलैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इससे पहले कि स्कॉटलैंड की टीम इन झटकों से उबर पाती, दूसरे छोर से राशिद खान ने भी विकेट चटकाने शुरू कर दिए। अफगानिस्तान की फिरकी के आगे स्कॉटलैंड की टीम ने पूरी तरह से घुटने तक दिए और देखते-देखते 10.2 ओवर में महज 60 रन पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट झटके तो वहीं राशिद खान ने भी चार खिलाड़ियों का शिकार किया।