LIVE IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से दी पटखनी, सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म

Live Cricket Score, IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत न्यूजीलैंड से पिछले 18 वर्षों से नहीं जीता है। 2007 टी-20 विश्व कप से लेकर इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक दोनों देशों के बीच सात मैच खेले गए जिनमें न्यूजीलैंड ने 6 मुकाबले जीते। जबकि, एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका।

इस बार भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों के लिए ये मैच करो या मरो मुकाबले जैसा है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, सेमीफाइनल के लिए उसका दावा मजबूत हो जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

सुपर-12 के ग्रुप-2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ भारत के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।

13वें ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। बुमराह ने डेरिल मिचेल को राहुल के हाथों कैच कराया। वे 35 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह का यह दूसरा विकेट था। हालांकि, अब काफी देर हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने लगभग यह मैच जीत लिया है।

IND vs NZ Live: जीत की ओर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने आठ ओवर में एक विकट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। कीवी टीम जीत की ओर बढ़ रही है। फिलहाल केन विलियमसन 11 रन और डेरिल मिचेलल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs NZ Live: जडेजा के ओवर से 14 रन आए

भारत के लिए छठा ओवर जडेजा फेंकने आए। उन्होंने इस ओवर में 14 रन दिए। उनके ओवर में डेरिल मिचेल ने एक छक्का और दो चौके लगाए। पावरप्ले में यानी पहले छह ओवर में न्यूजीलैंड ने एक विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। 

IND vs NZ Live: गुप्टिल पवेलियन लौटे

चौथे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। मार्टिन गुप्टिल 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। चार ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है।

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 6/0

न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की है। दो ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।  

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 111 का लक्ष्य रखा

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। 20 ओवर में टीम सात विकेट गंवाकर 110 रन बना सकी। राहुल 18 रन, ईशान 4 रन, रोहित 14 रन, कोहली 9 रन, पंत 12 रन, हार्दिक 23 रन, शार्दुल शून्य ही बना सके। जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, ईश सोढ़ी को दो विकेट मिला। साउदी और मिल्ने ने एक-एक विकेट लिया। दुबई में पिछले 15 मुकाबलों में 14 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता है।

IND vs NZ Live: एक ही ओवर में हार्दिक और शार्दुल आउट

19वें ओवर में भारत को झटके लगे। बोल्ट ने पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को गुप्टिल के हाथों कैच कराया। वे 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथी गेंद पर बोल्ट ने शार्दुल ठाकुर को गुप्टिल के हाथों कैच कराया। वे शून्य पर आउट हुए। 

IND vs NZ Live: 17 ओवर के बाद स्कोर 86/5

टीम इंडिया ने 17 ओवर समाप्त होने के बाद पांच विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 21 रन और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में खराब रही है।

पहली बार 7 से 15 ओवर के बीच नहीं लगी बाउंड्री

इस टी-20 विश्व कप में क्वालीफाइंग और सुपर-12 राउंड दोनों को मिलाकर पहली बार सात से 15 ओवर के बीच कोई चौका नहीं लगा है। भारतीय बल्लेबाज इन ओवरों के बीच एक भी चौका नहीं लगा पाए, साथ ही तीन विकेट भी गंवाए। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 78/5 है।

IND vs NZ Live: पंत भी पवेलियन लौटे

70 रन के कुल स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। 15वें ओवर में कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया। वे 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। मिल्ने ने यह गेंद 144 की स्पीड से डाली थी।

नीशम की शानदार फील्डिंग

14वें ओवर में न्यूजीलैंड के जिमी नीशम ने शानदार फील्डिंग कर 5 रन बचाए। सोढ़ी की शॉर्ट गेंद पर हार्दिक ने लंबा शॉट लगाया, जिसे बाउंड्री पर फील्डिंग कर नीशम ने कूदकर एक हाथ से रोक लिया। गेंद बाउंड्री लाइन के पार छह रन के लिए नहीं जा पाई। कैच का भी मौका बन सकता था। भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन लिया और इस तरह फील्डिंग से नीशम ने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए। 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 67/4 है।

IND vs NZ Live: भारत का स्कोर 58/4

12वें ओवर तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 6 रन और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
 

IND vs NZ Live: कोहली भी पवेलियन लौटे

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कप्तान विराट कोहली भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। ड्रिंक्स के बाद 11वें ओवर में ईश सोढ़ी गेंदबाजी के लिए हैं। उनकी पहली ही गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाना चाहा। हालांकि, गेंद लॉन्ग ऑन तक गई और बोल्ट ने उनका कैच लपका। वे 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए।

10 ओवर के बाद स्कोर 48/3

10 ओवर का खेल हो चुका है और फिलहाल ड्रिंक्स मैदान पर है। भारत ने तीन विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। विराट कोहली नौ रन और ऋषभ पंत तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया को यह मैच जीतना है, तो बड़ा स्कोर बनाना होगा। ईशान, राहुल और किशन ने खराब बल्लेबाजी की और खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया। 

भारत की खराब शुरुआत, तीन विकेट गंवाए

भारत ने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। ईशान और राहुल के बाद रोहित शर्मा भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट चुके हैं। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर रोहित ने शॉट लगाया, जिसे लॉन्ग ऑन पर खड़े मार्टिन गुप्टिल ने लपक लिया। रोहित मिले जीवनदान को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/3 है।

IND vs NZ Live: राहुल भी पवेलियन लौटे

पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। लोकेश राहुल 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। साउदी ने डैरी मिशेल के हाथों कैच कराया। सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37/2 है। रो

IND vs NZ Live: पांचवें ओवर में 15 रन बंटोरे

टीम इंडिया ने पांचवें ओवर में रन गति बढ़ाई है। एडम मिल्न के ओवर में रोहित और राहुल ने मिलकर 15 रन बंटोरे। रोहित ने लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/1 है।

रोहित को जीवनदान मिला

रोहित को तीसरे ओवर में जीवनदान मिला। उस वक्त ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे। अपनी पहली ही गेंद पर रोहित ने शॉर्ट बॉल को थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश की। वहां खड़े एडम मिल्ने ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। टीम इंडिया ने इसके बाद राहत की सांस ली। तीन ओवर तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 12 रन बना लिए हैं।

ईशान आउट हुए

रोहित की जगह ओपनिंग उतरे ईशान किशन आठ गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों थर्ड मैन पर कैच कराया। 

टीम इंडिया की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की है। दो ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। राहुल आठ गेंदों पर छह रन और ईशान चार गेंदों पर शून्य बनाकर क्रीज पर हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago