PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट दी शिकस्त, सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की

टी-20 विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 135 रन बना लिए। 

आसिफ अली ने 12 गेंदों पर 27 रन और शोएब मलिक ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए मैच खत्म किया। न्यूजीलैंड के चार विकेट लेने वाले हारिस रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फेल रहे

  • कीवी टीम की ओर से डैरिल मिचेल और डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 27-27 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
  • ओपनर मार्टिन गुप्टिल 20 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड किया।
  • इसके बाद डैरिल मिचेल भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं रुके। उन्होंने खराब शॉट पर अपना विकेट गंवाया। मिचेल ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए।
  • नौवें ओवर की पहली गेंद पर इमाद वसीम को छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर एक और बड़े शॉट की तरफ गए और फखर जमां को कैच थमा बैठे।
  • इसके बाद जिमी नीशम भी खराब शॉट खेल आउट हुए। हफीज ने उन्हें अपनी पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। नीशम ने एक रन बनाया।
  • कप्तान विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, वे रन आउट हो गए। विलियमसन ने 26 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली।
  • 14वें ओवर में स्ट्राइकर रोटेट करने की कोशिश में वे क्रीज से आगे निकल आए। हसन अली ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें पवेलियन भेजा।
  • 18वें ओवर में हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड को दो झटके दिए। उन्होंने दूसरी गेंद पर डेवोन कॉन्वे को और तीसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा।
  • कॉन्वे ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फिलिप्स 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन गए। रऊफ का यह तीसरा विकेट रहा।
  • 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने टिम साइफर्ट को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच कराया। साइफर्ट आठ रन ही बना सके।
  • 20वें ओवर में हारिस ने मिचेल सेंटनर को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट झटका। सेंटनर छह रन बना सके। सोढ़ी दो रन बनाकर नाबाद रहे।
  • इस तरह कीवी टीम आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। रऊफ के अलावा शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और हफीज को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान के रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की

  • 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 रन बनाए। इसके बाद शोएब मलिक और आसिफ अली ने आखिरी के कुछ ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी कर मैच जिता दिया।
  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नौ रन बनाकर आउट हुए।
  • साउदी ने उनका विकेट लिया। यह साउदी का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट रहा।
  • इसके बाद फखर जमां को ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा। वह एलबीडब्लू हुए।
  • फखर ने 11 रन बनाए। वे 15वीं बार लेग स्पिनर की गेंद पर आउट हुए।
  • इसके बाद मोहम्मद हफीज ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया।
  • हालांकि, हफीज रन रेट बढ़ाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। उन्हें मिचेल सेंटनरे ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
  • कॉन्वे का यह कैच इस टी-20 विश्व कप के सबसे शानदार कैचों में से एक है।
  • इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान एलबीडब्लू हुए। उन्होंने 34 गेंदों पर 33 रन बनाए।
  • रिजवान को सोढ़ी ने आउट किया। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। सोढ़ी का यह दूसरे विकेट रहा।
  • इमाद वसीम के रूप में पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा। उन्हें बोल्ट ने एलबीडब्लू किया।
  • इसके बाद शोएब मलिक और आसिफ अली की जोड़ी ने मैच पलट दिया और नाबाद 48 रन की साझेदारी निभाई।
  • न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने दो और मिचेल सेंटनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट झटका।
  • पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए टॉस एकबार फिर भाग्यशाली रहा। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बाबर ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से पूरे विश्व कप से बाहर हो गए। फर्ग्यूसन आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साइफर्ट, डैरिल मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढी।

पाकिस्तान का बदला पूरा

बीते महीने पाकिस्तान दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने मैच शुरू होने से पहले दौरान रद्द कर दिया था। इस बात को लेकर पाकिस्तान और टीम में काफी नाराजगी थी और उसने इस मैच में अपना बदला पूर कर लिया है। भारत को 10 विकेट से हराने बाद बाबर आजम की टीम के हौसले सातवें आसमान पर थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।  

पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। अब इन दोनों टीमें के बीच खेले गए 25 टी-20 मकुाबले में पाकिस्तान ने 15 जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 10 मैचों में सफलता मिली। वहीं, टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं जिनमें पाकिस्तान ने चार और न्यूजीलैंड ने दो मुकाबले जीते हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago