नयी दिल्ली । भारत की महिला पहलवान किरण ने 76 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है।किरन ने महिलाओं के 76 किग्रा भार वर्ग के कुश्ती मुकाबले में गुरुवार को मॉरीशस की कताऊस्किया परिधावेन को एकतरफा अंदाज़ में 10-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
युवा भारतीय पहलवान ने परिधावेन को कांस्य पदक मुकाबले में बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया और शुरुआत में ही 6-0 की बढ़त बनाई।इसके बाद उन्होंने 8-0 और फिर 10-0 से मैच जीत लिया।
मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर
इस तरह से कुश्ती में भारत ने कुल चार मेडल जीत लिए। मेडल टैली में भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है।पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के सुशील कुमार ने जीता गोल्ड। इससे पहले बबीता कुमारी ने 53 किग्रा में रजत और राहुल अवारे ने 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।