नयी दिल्ली :21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवान राहुल अवारे ने गुरुवार को देश के लिए 13वां गोल्ड मेडल जीता। मेडल लेने के बाद जब भारत का राष्ट्रगान बजा तो राहुल की आंखे नम हो गईं।
महाराष्ट्र के राहुल ने पुरुषों के 57 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। राहुल को जब गोल्ड मेडल दिया गया तब वो काफी खुश नजर आए लेकिन जैसे ही विजेता खिलाड़ी के लिए राष्ट्रगान बजा तो वह अपना भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।
तिरंगा लेकर दौड़े
मैच जीतते ही वो तिरंगा लेकर दौड़ने लगे और पूरे स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ गूंजने लगा।राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। पहले ही मिनट में ही राहुल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ताकाहाशी को पटककर दो अंक हासिल किए। हालांकि, अगले ही पल राहुल को संभलने का मौका नहीं देते हुए कनाडा के पहलवान ने पूरा पलटते हुए चार अंक ले लिए।
Congrats #RahulAware for winning gold medal in 57 kg wrestling in #CWG2018 🥇🏅#chakdeindia🇮🇳#rangdetiranga #india pic.twitter.com/GTWkPWWyh2
— Dr Rohit Kumar (@Rohitdk24) April 12, 2018
इसके बाद राहुल ने भी ताकाहाशी पर दबाव बनाया और उन्हें रोल करते हुए छह अंक ले लिए थे। कनाडा के पहलवान ने भी हार नहीं मानी और राहुल को अच्छी टक्कर देते हुए दो अंक लिए और 6-6 से बराबरी कर ली।
राहुल ने भी अपनी तकनीक को अपनाते हुए एक बार फिर ताकाहाशी को पकड़ा और फिर रोल करते हुए तीन और अंक हासिल करते हुए 9-6 से बढ़त ले ली। यहां राहुल को दर्द की समस्या हुई, लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने वापसी की और दो अंक और हासिल किए।
गोल्ड मेडल जीतते ही राहुल तिरंगा लेकर दौड़े और मेडल मिलने के बाद जब राष्ट्रगान बजा, तो उनके आंसू छलक पड़े।