ENG vs WI: विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन 55 रन पर हुई ऑलआउट, इंग्लैंड 06 विकेट से जीता मैच

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 के मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। विश्व चैंपियन विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शर्मनाक प्रदर्शन किया है। टीम 14.2 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। किसी टेस्ट खेलने वाले देश का यह टी-20 विश्व कप में सबसे कम टोटल है। 

वहीं, ओवरऑल टी-20 विश्व कप के इतिहास का यह तीसरा सबसे कम टोटल है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। वहीं, इस विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड के दौरान नीदरलैंड्स की टीम 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 8.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से जोश बटलर सबसे ज्यादा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी सात रन की नाबाद पारी खेली।

वेस्टइंडीज का टी-20 में सबसे छोटा स्कोर

  • 45 रन vs इंग्लैंड, बैसेटायर 2019
  • 55 रन vs इंग्लैंड, दुबई 2021
  • 60 रन vs पाकिस्तान, कराची 2018
  • 71 रन vs इंग्लैंड, बैसेटायर 2019

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के ये तीन सबसे छोटे स्कोर उनके खिलाफ पिछले तीन मैचों में आए हैं। यानी वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन मैचों में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। 

इंग्लैंड के खिलाफ बिखरी विंडीज टीम

टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एविन लुईस (6) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में मोईन अली ने लेंडल सिमंस (3) को आउट कर कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका दिया। स्पिनर मोईन ने इसके बाद शिमरॉन हेटमायर (9) को आउट किया। 

गेल और पोलार्ड भी हुए फेल

क्रिस गेल (13) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पावरप्ले (पहले छह ओवर) तक वेस्टइंडीज टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 31 रन था। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। ड्वेन ब्रावो (5), निकोलस पूरन (1), कीरोन पोलार्ड (6), आंद्रे रसेल (0), ओबेड मैकॉय (0) और रवी रामपॉल (3) ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। अकील हुसैन छह रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उन्होंने दो रन देकर चार विकेट लिए। यह इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन (28 रन देकर चार विकेट) के नाम था। यह टी-20 विश्व कप में चार या इससे विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बढ़िया इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी है।

इससे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने  2014 में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह  वहीं, तिमल मिल्स और मोईन अली को दो-दो विकेट मिला। क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया। 

ओवरऑल टी-20 में 15वां सबसे कम टोटल

ओवरऑल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टोटल स्कोर की बात करें तो वेस्टइंडीज का स्कोर 55 रन 15वां सबसे कम टोटल है। टी-20 में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 21 रन है, जो तुर्की ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 2019 में बनाया था। किसी टेस्ट खेलने वाले देश का यह टी-20 में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। पहले नंबर पर खुद विंडीज ही है। उसने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 45 रन बनाए थे। 

टी-20 विश्व कप में सबसे छोटा स्कोर

  • नीदरलैंड्स: 39 रन vs श्रीलंका, चटगांव 2014
  • नीदरलैंड्स: 44 रन vs श्रीलंका, शारजाह 2021
  • वेस्टइंडीज: 55 रन vs इंग्लैंड, दुबई 2021
  • न्यूजीलैंड: 60 रन vs श्रीलंका, चटगांव 2014
vandna

Share
Published by
vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago