पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मैच आज यहां खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 350 रन बनाए। इस तरह भारत को 351 रनों का लक्ष्य मिला। हाल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर कप्तान बने युवा विराट कोहली पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, युवराज सिंह, अंजिकय रहाणे, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव में से।
इंग्लैंड:- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टॉ, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, अलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जैसन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विली और क्रिस वोक्स में से।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे से ही भारत को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिये भी अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देना है जिसमें वह मौजूदा चैंपियन है। टीम के लिये यह वनडे सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि टेस्ट मैचों में लगातार सफलता से टॉप पर पहुंचने वाले भारत का हाल में वनडे में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा।