साओ पाउलो, 22 जुलाई । फीफा में कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच सितंबर में अमेरिका में होने वाला एक दोस्ताना फुटबाल मैच रद्द कर दिया गया है ।
अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लाजिस्टिक्स का करार करने वाली कंपनी के प्रमुख ने बताया कि मैच रद्द कर दिया गया है क्योंकि स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी फुल प्ले के दो अर्जेंटीनाई व्यवसायियों को मई में अमेरिकी जांच के दौरान दोषी पाये जाने के बाद से नजरबंद रखा गया है । इसी कंपनी के पास इस दोस्ताना मैच के अधिकार हैं ।यह मैच पांच सितंबर को सेन फ्रांसिस्को में होना था ।
वर्ल्ड इलेवन के सीईओ गुइलरेमो टोफोनी ने कहा ,‘‘ सभी को पता है कि फुल प्ले किन दिक्कतों से गुजर रही है । हम कोशिश कर रहे हैं कि यह मैच हो सके लेकिन इसमें फुल प्ले जुड़ी नहीं होगी ।’’