ICC चैम्पियन्स ट्राॅफीबर्मिंघम। एजबेस्टन मैदान पर गुरुवार को खेले गये सेमिफाइनल में बंगलादेश को हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दूसरे सेमिफाइनल में भारत को जीतने के लिए बंगलादेश ने 265 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने यह मैच चालीसवें ओवर में ही जीत लिया। फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर 265 रन बना लिये। रोहित शर्मा 123 रन (129 गेंद, 15 चैका, 1 छक्का) और विराट कोहली 96 रन (78 गेंद, 13 चैका) रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 264 रन बनाये। मशरफे मुर्तजा 30 रन (25 गेंद, 5 चैका) और तस्कीन अहमद 10 रन (14 गेंद, 1 चैका) बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक तमीम इकबाल ने 70 रनों की पारी खेली, जबकि मुश्फीकुर रहीम ने 61 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से केदार जाधव सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह (10 ओवर में 40), भुवनेश्वर कुमार (10 ओवर में 53) और रवींद्र जडेजा (10 ओवर में 48 रन) ने क्रमशः दो, दो और एक विकेट हासिल किया।

मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोया। इन दोनों की बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 8 ओवर में ही 58 रन बटोर लिए थे। बांग्लादेश को पहला और एकमात्र विकेट मशरफे मुर्तजा ने मैच के 15वें ओवर की चैथी गेंद पर दिलाया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को मुर्तजा ने बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े हुसैन के हाथों कैच आउट कराया। इस वक्त भारत का स्कोर 87 रन था। धवन ने 34 गेंद में 7 चैके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली। आउट होने से पहले धवन ने रोहित (41 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 गेंद में 87 रनों की साझेदारी की।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से पहला ओवर करने आए भुनेश्वर कुमार ने आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार जो कि अपना खाता भी नहीं खोल सके थे, को पवेलियन की राह दिखाई।

दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे शब्बीर रहमान (19 रन, 21 गेंद, 4 चैका) ने कुछ आतिशी शॉट खेलकर बांग्लादेश के खेमे में खुशी बिखेरी, लेकिन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर) ने प्वॉइंट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसरी कामयाबी दिलायी।

तमीम और रहमान के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हुई. इसमें तमीम ने 6 और रहमान ने 19 रनों का योगदान दिया। धीमी शुरुआत करने के बाद तेजी से रन बटोर रहे तमीम इकबाल को केदार जाधव ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह पकड़ा दी। इकबाल ने आउट होने से पहले 82 गेंद में 7 चैके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल (63 रन) ने मुश्फीकुर रहीम (52 रन) के साथ मिलकर 127 गेंद में 123 रनों की साझेदारी की।

अगले ही ओवर की दूसरी गेंद (35.2) पर केदार जाधव ने बांग्लादेश को पांचवा झटका दिया, जब मुश्फीकुर रहीम (61 रन, 85 गेंद, 4 चैका) उनकी गेंद को कोहली के हाथों में खेल बैठे।

ICC चैम्पियन्स ट्राॅफी43वें गेंद की तीसरी गेंद पर जब बांग्लादेश का कुल स्कोर 218 रन था, जसप्रीत बुमराह ने मोसद्दक हुसैन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर भारत को छठी कामयाबी दिलायी। हुसैन ने 22 गेंद में 3 चैके की मदद से 15 रन बनाए. आउट होने से पहले हुसैन ने महमुदुल्लाह (16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 34 रनों का योगदान दिया।

जसप्रीत बुमराह ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट हासिल करते हुए महमुदुल्लाह (21 रन, 25 गेंद, 2 चैका) की गिल्लियां बिखेर दी। सातवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह (4 रन) और मुर्तजा (7 रन) की साझेदारी ने 15 गेंद में 11 रन जोड़े। आठवें विकेट के लिए मैदान पर उतरे तस्कीन अहमद (10 रन) ने मशरफे मुर्तजा (23 रन) के साथ पांच ओवर में 35 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश के स्कोर को 50 ओवर में 264 तक पहुंचा दिया।

 

error: Content is protected !!