आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को ग्रुप ए के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच कम स्कोर वाले इस मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला। हालांकि अबू धाबी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से बाजी अपने नाम की।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरोन फिंच का यह फैसला सही भी साबित हुआ जब दक्षिण अफ्रीका ने पहले पावरप्ले में 23 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी लेकिन एडेन मारक्रम (40) और कागिसो रबाडा (19*) की पारियों ने टीम के स्कोर को 118 रन तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीनों ने दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में चार रन के स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि स्टीव स्मिथ (35) और ग्लेन मैक्सवेल (18) ने मिलकर टीम को संभाला और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन एक रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाजों के आउट होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई। हालांकि बाद में मार्कस स्टोइनिस (24) और मैथ्यू वेड (15) ने मिलकर एक मैच जिताऊ साझेदारी की और टीम को दो गेंदें शेष रहते जीत दिला दी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…