दुबई। (ICC Test Championship Points Table) ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया का 3 विकेट से हराने के साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टीमसीरीजमैचजीतहारड्रॉअंकप्रतिशत (%)
भारत51393143071.1
न्यूजीलैंड51174042070.0
ऑस्ट्रेलिया41484233269.2
इंग्लैंड5*1694335265.2
साउथ अफ्रीका3936014440.0
पाकिस्तान4.51025316630.7
श्रीलंका4*71518019.0
वेस्टइंडीज371604011.1
बांग्लादेश1.5303000.00


आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है।

रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन ,बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो मैच रिजर्व डे में जाएगा।

error: Content is protected !!