लंदन। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 9 रन से हराकर भारत के जबड़े से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 का खिताब छीन लिया। यह फाइनल जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैंच मं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना सकी। भारत की ओर से पूनम राउत ने शानदार 84 रनों की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रब्सोल ने 6 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने बनाए 228/7
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिय। इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की इनिंग खेली. भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3/23 विकेट लेकर सबसे सफल रहीं। वहीं पूनम यादव ने 2/36 विकेट लिए. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
#FLASH England win ICC Women's World Cup 2017, beat India by 9 runs at the Lord's. #WWC17 #IndvsEng pic.twitter.com/F3xqBANqDl
— ANI (@ANI) July 23, 2017
झूलन ने लिये 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को ब्यूमोन्ट और विनफील्ड ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। मेजबान टीम को पहला झटका 11.1 ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिया, जब उन्होंने लॉरेन विनफील्ड (24) को बोल्ड कर दिया।
कुछ देर बाद ही पूनम यादव बॉलिंग करने आईं और आते ही उन्होंने दूसरी सेट बल्लेबाज ब्यूमोन्ट (23) का विकेट ले लिया। ब्यूमोन्ट 14.3 ओवर में यादव की बॉल पर झूलन गोस्वामी को कैच दे बैठीं। 3 रन बाद ही एक विकेट और गिर गया. जब 16.1 ओवर में पूनम यादव ने हीथर नाइट (1) को एलबीडब्लू करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद सारा टेलर और नताली स्काइवर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की. खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को झूलन गोस्वामी ने तोड़ा। झूलन ने 33वें ओवर में 146 के स्कोर पर लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम को प्रेशर में ला दिया। इस ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने टेलर (45) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करा दिया।
सारा का विकेट लेने के बाद अगली ही बॉल पर उन्होंने नई बैट्समैन फ्रेन विल्सन को एलबीडब्लू कर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिराया। छठा विकेट भी झूलन गोस्वामी ने ही लिया। उन्होंने 37.1 ओवर में 164 के स्कोर पर नताली स्काइवर (51) को एलबीडब्लू कर दिया। कैथरीन ब्रंट (34) को रन आउट करके दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड का सातवां विकेट गिराया।
किताब लेकर स्टेडियम पहुंचीं थीं कप्तान मिताली राज
हर बार की तरह इस बार भी भारत की कप्तान मिताली राज मैच से पहले किताब लेकर स्टेडियम पहुंची थी। भारत ने जब अपना पहला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तो उस मैच में मिताली भारत की पारी के दौरान अपनी बल्लेबाजी से पहले एक किताब पढ़ती हुई नजर आईं थी। ऐसे में उम्मीद होगी कि मिताली इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच वाला प्रदर्शन दोहराएंगी।
This is a big innings from Punam Raut and her 🇮🇳 teammates certainly appreciate it! 👏#ENGvIND #WWC17 pic.twitter.com/T3ADW9Dneh
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 23, 2017