लंदन।आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज गुरुवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ हो गया। इससे पहले टूर्नामेंट के औपचारिक उद्घाटन हुआ. इस मौके पर इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ने सभी का स्वागत किया।इंग्लैंड पांचवीं बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वह इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 2099 में विश्व कप की मेजबानी कर चुका है।
प्रिंस हैरी ने अपनी स्पीच में कहा, ‘मैं आईसीसी विश्व कप के लिए यहां आए सभी लोगों का स्वागत करता हूं।पहला विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में ही खेला गया था। मैं बेहद खुश हूं कि एक बार फिर इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, जिसमें दुनिया की 10 बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। बेहद अच्छी बात है.’ विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा।
प्रिंस हैरी ने ब्रिटेन की सांस्कृतिक विविधता की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं यूके की सांस्कृतिक विविधता का शुक्रगुजार हूं।इसके कारण ही हर टीम को ऐसा अहसास होगा कि वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैच खेल रही है।’ प्रिंस हैरी ने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स के शहर अगले छह सप्ताह तक ‘वर्ल्ड कप फीवर’ से जीवंत होने वाले हैं। मुझे विश्वास है कि सभी टीमें अच्छी खेल भावना दिखाएंगी और मैदान पर शानदार प्रदर्शन करेंगी।’ प्रिंस हैरी ने तैयारियों का जायजा लिया और मैदान पर करीब दो घंटे बिताए।
प्रिंस हैरी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘सभी टीमों को शुभकामनाएं।सभी टीमों को शुक्रिया, जिनकी वजह से यह टूर्नामेंट हो रहा है। अगले छह सप्ताह बेहतरीन होने वाले हैं. मेरा यकीन मानिए, आप अगले छह सप्ताह कुछ भी कमी महसूस नहीं करेंगे। मैं वर्ल्ड कप की ओपनिंग की घोषणा कर गौरवान्वित हूं।
ज़ी साभार
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…