भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की महाजंग लंदन के ओवल मैदान पर शुरू हो चुकी है।टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की पारी शरू होने से पहले एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी।दरअसल टॉस के तुरंत बाद सुनील गावस्कर ने कहा पाकिस्तान की टीम इस मैच में 250 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगी। यहां उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम 250 रन से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब होती है, तो वह अपनी ‘नकली मूंछें’ मुंडवा लेंगे।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा पाकिस्तान की टीम सिर्फ 48 रनों में अपने शुरुआती 2 विकेट गवां देगी।अब ये देखना रोमांचक होगा कि इन दोनों दिगज्जों की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है।

error: Content is protected !!