सिडनी। कोई भी मुकाबला शुरू होने से पहले राष्ट्रगान सुनना किसी भी खिलाड़ी के लिए भावुक लम्हा होता है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी भावुक हो गया। भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। मैच से पहले जब राष्ट्रगान बजा तब सिराज की आंखों में आंसू आ गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट साझा किया है जिसमें सिराज को भावुक होते देखा जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में जीत हासिल करके सिडनी पहुंची है। भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले ऐडिलेड में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

अपने दूसरा दूसरे टेस्ट खेल रहे सिराज ने मेलबर्न में अपना डेब्यू किया था। मौजूदा टूर के दौरान उनके पिता मोहम्मद गौस ) का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया। सिराज ने अपनी मां से फोन पर बात की। उनकी मां ने कहा, “वही करो जो तुम्हारे पिता चाहते थे। भारत के लिए खेलो। ”अपने हर मैच के दौरान सिराज अपने पिता को जरूर याद करते हैं।

सिराज ने मेलबर्न में कुल पांच विकेट लिए थे। वह 2013 में मोहम्मद शमी के बाद पहले भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिये थे। शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिये थे। सिराज ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने डेविड वॉर्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया।

जाफर को आयी धोनी की याद

इस बेहद भावुक लम्हे को देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को महेंद्र सिंह की वह बात याद आ गई जो उन्हें कई साल पहले कही थी। जाफर ने लिखा, “अगर मैदान में दर्शक कम या न भी हों, तब भी भारत के लिए खेलने से बड़ी हौसलाअफजाई कुछ और नहीं हो सकती। एक महान खिलाड़ी ने कहा था- आप भीड़ के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए खेलते हैं।”

error: Content is protected !!