आज का पंचांग 17 सितंबर 2019,जानिए तिथि नक्षत्र शुभ मुहूर्त एवं राहुकाल

india vs australiaचेन्नई, 21 जुलाई । मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने की कवायद में राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारत ए टीम कल से दो मैचों की श्रृंखला के पहले अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट में आस्ट्रेलिया ए से खेलेगी ।

नये कोच द्रविड़ के साथ भारत ए टीम कल से शुरू हो रही श्रृंखला के जरिये देश में क्रिकेटरों का बड़ा पूल तैयार करने के मकसद से खेलेगी । अनिल कुंबले की अगुवाई वाली बीसीसीआई की मौजूदा तकनीकी समिति ने भारत ए टीम के दौरों पर खास जोर दिया है ताकि सीनियर टीम के लिये अगली पीढी के खिलाड़ी तलाशे जा सकें ।

भारत ए टीम का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद द्रविड़ ने जोर दिया था कि गेंदबाजों में 20 विकेट लेने की क्षमता होनी चाहिये और बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना चाहिये । भारत ए की अगुवाई शीषर्क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा करेंगे जिनका लक्ष्य फार्म में लौटना होगा ताकि टेस्ट टीम में जगह वापिस पा सके ।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया था । वह पहले भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ए टीम की अगुवाई कर चुके हैं ।

आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच उनके लिये अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का एक और मौका होगा ।भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जो घरेलू पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!