कोलंबो टी20 में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, 9-0 से क्लीन स्वीप करके रचा इतिहास

नयी दिल्ली। भारत ने बुधवार को कोलंबो टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को 9-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया।भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे में 5-0 से और एकमात्र टी20 में हराया।भारत विदेशी धरती पर ये कारनामा करने वाले पहला देश बना।भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में अपनी धरती पर 9-0 से हराया था।

भारत ने जीत के लिए मिले 171 रन के जवाब में विराट कोहली की 54 गेंदों में 82 रन की जोरदार पारी और मनीष पाण्डेय की 36 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने ये मैच 4 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोहली ने 54 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली जबकि मनीष पाण्डेय ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली।यह पाण्डेय की टी20 क्रिकेट में पहली हाफ सेंचुरी है।
इस मैच में 50वां इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले पांचवें भारतीय बने कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 हजार रन पूरे किए और 50 से ज्यादा की औसत से यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।साथ ही वह सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
171 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 42 के स्कोर पर केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हो गए।लेकिन इसके बाद कोहली और मनीष पाण्डेय ने धुआंधार बैटिंग की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़ते हुए भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए।श्रीलंका के लिए मुनावीरा ने 29 गेंदों में 53 रन की जोरदार पारी खेली जबकि प्रियांजन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली।भारत के लिए चाहल ने सबसे अधिक 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।मुनावीरा ने अपना तीसरा टी20 खेलते हुए अपनी पहली हाफ सेंचुरी महज 26 गेंदों में जमाई।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago